CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

डोईवाला की लापता लड़की 590 किलोमीटर दूर से हुई बरामद

उत्तराखंड पुलिस ने डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की लापता बेटी को 590 किलोमीटर दूर से सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंपा है.

> ऋषिकेश के एक होटल में जॉब कर रही थी लड़की

> यह लड़की बीती 18 अप्रैल से हो गयी थी लापता

> इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस,मुखबिर सक्रीय किये पुलिस ने

> 590 किलोमीटर दूर से पुलिस ने किया बरामद

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

होटल में कर रही थी जॉब

डोईवाला के एक व्यक्ति की 20 वर्षीय बेटी ऋषिका (काल्पनिक नाम) ऋषिकेश के 72 सीढ़ी के निकट गंगा व्यू होटल में ट्रेनिंग कर रही थी .

बीती 18 अप्रैल की शाम लगभग 4:00 बजे से ऋषिका होटल से बिना बताए कहीं चली गई .

जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले चिंतित हो उठे ऋषिका के पिता ने आखिरकार पुलिस को अपनी बेटी के लापता होने की लिखित तहरीर दी.

एक्शन में आयी उत्तराखंड पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर ऋषिकेश ने गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया .

इस टीम ने ऋषिकेश के गंगा व्यू होटल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का संकलन किया.

इसके साथ ही पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया.

आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई इस तमाम कवायद के बाद पुलिस के हाथ जो सुराग लगे उसके आधार पर पुलिस टीम ने आज 25 अप्रैल को डोईवाला से लगभग 590 किलोमीटर दूर जम्मू से ऋषिका को सकुशल बरामद कर लिया है

क्या बताया ऋषिका ने

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गुमशुदा युवती ने बताया कि वह गंगा व्यू होटल में एवीएसएम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रही थी.

इसी दौरान उसने जॉब के लिए जम्मू में टैरिफ ऑन फ्री रेस्टोरेंट में अप्लाई किया उसे वहां से जॉब के लिए कॉल आए तो वह अपने घर वालों को बिना बताए होटल से अपना सामान लेकर 18 अप्रैल को जम्मू चली गई थी जहां उसने कमरा किराए पर लिया था.

पुलिस द्वारा इस गुमशुदा युवती को सकुशल उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!