DehradunUttarakhand

विद्यालय प्रबन्धन समिति के सहयोग से विद्यालय हुआ पुर्नजीवित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह 
टिहरी गढ़वाल: विकासखण्ड भिलंगना लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
जहाॅ नवीन शैक्षिक सत्र 2022-23 आरम्भ हो चुका है और पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा नवीन नामांकन प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है.
उसी क्रम में रा0प्रा0वि0 मुयालगाॅव भिलंगना टि0ग0 में नवीन भवन के हस्तांतरण एवं छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु विद्यालय प्रबन्धन समिति की एक बैठक 22 अप्रैल 2022 को आहूत की गयी थी।
जहाॅं गतवर्ष विद्यालय की छात्र संख्या 10 थी वही वर्तमान सत्र में विद्यालय की छात्र संख्या 35 हो गयी है। विद्यालय प्रबन्धन समिति अभिभावकों द्वारा सरकारी विद्यालय एवम् शिक्षकों पर भरोसा जताया गया और अपने पाल्यों को घनसाली के निजी विद्यालयों से हटाकर रा0प्रा0वि0मुयालगाॅव में प्रवेश दिलाया गया।
उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना भुवनेश्वर प्रसाद भी इस बैठक में मौजूद थे उनके द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अभिभावकों को उनके पाल्यों को विद्यालय द्वारा दिये गये गृहकार्य नियमित जाॅच एवं पढ़ाई पर बल देने हेतु कहा गया।
विद्यालय की प्र0अ0 श्रीमती प्रभा अन्थवाल एवं स0अ0 सरिता तनवार द्वारा नियमित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है इनकी कार्यशैली पर और उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद के कुशल नेत्त्व पर समस्त अभिभावकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
छात्र-छात्राओं के बढ़ते नामांकन में हीरामणी भट्ट स0अ0 रा0इ0का0 घण्डियालधार द्वारा अपने पाल्यों को निजी विद्यालय से हटाकर रा0प्रा0वि0 मुयालगाॅव में प्रवेशीत किया गया जिससे अन्य अभिभावक भी प्रेरित हुये। 
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह कुमांई, संतोष भट्ट, संतोष भट्ट, रमेश गोदीयाल, लवली गोदीयाल आदि ने अपने अपने बच्चों का नामांकन रा0प्रा0वि0 मुयालगाॅव करवाया।
टोली नायक जयप्रकाश नौटियाल द्वारा विद्यालय व शौचालय निर्माण कार्य संतोषजनक तरीके से किया गया.
जिसके लिये विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकाता लक्ष्मी प्रसाद जोशी, बचस्पाती नौडियाल, बुद्वि देवी ग्राम प्रधान मुयालगाॅव, सुन्दर सिंह खत्री उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम संकुल समन्वयक जाख जयप्रकाश उनियाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुुआ उनके द्वारा बैठक में उपस्थित उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना, विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्य, अभिभावक, सामाजिक कार्यकाताओं को अपना अमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!