Dehradun

“त्रिवेणी योग” में दून ग्रामर स्कूल में मंत्रोच्चार,नृत्य के साथ धूमधाम से हुआ वसंत पंचमी उत्सव

विद्या की देवी माँ सरस्वती के वसंत पंचमी उत्सव को डोईवाला के दून ग्रामर स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया

>  सिद्ध, साध्य और रवि योग के “त्रिवेणी संगम” में आयोजित किया गया वसंत महोत्सव
>  पीत वस्त्र धारण कर दून ग्रामर स्कूल के एमडी,प्रिंसिपल,स्टूडेंट और स्टाफ ने किया प्रतिभाग
>  स्कूल के प्रबंध निदेशक आशीष चमोली ने श्रीपंचमी महोत्सव की सभी को दी शुभकामनाये
>  छात्राओं के द्वारा माँ शारदे को समर्पित सुंदर मनोहारी नृत्य के द्वारा वसंत की छटा बिखेरी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

शुभ मुहूर्त और त्रिवेणी योग में हुआ पूजन

डोईवाला स्थित दून ग्रामर स्कूल में आज माँ शारदे का विधि विधान से पूजन कर वसंत उत्सव मनाया गया.

पंडित प्रकाश स्वरुप रतूड़ी ने मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न करवाया.

पंडित प्रकाश स्वरुप रतूड़ी ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन वसंत पंचमी मनायी जाती है इस बार सिद्ध,साध्य और रवि योग की वजह से “त्रिवेणी योग” बन रहा है जो बहोत शुभ है.

ज्ञानदीप सोसाइटी की अध्यक्ष मनोरमा चमोली,स्कूल प्रबंधक आशीष चमोली,प्रिंसिपल पूजा शर्मा,मनु चमोली,कौस्तुभ,कनिष्का,आरोही सहित स्कूल स्टाफ ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की है.

ऋतुओं का राजा है बसंत

दून ग्रामर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चमोली ने कहा कि बसंत को ऋतुओं का राजा माना जाता है प्रकृति अपने नव यौवन रूप में सामने आती है.

इसमें वृक्षों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और नयी कोपलें फूटने लगती हैं. खेतों में पौधों की अलग ही छटा बिखरने लगती है जौं और गेहूं में नयी बाली आनी शुरू हो जाती है.

छात्रओं ने दी माँ शारदे को समर्पित नृत्य प्रस्तुति

आज दून ग्रामर स्कूल में वसंत उत्सव की धूम रही पीत वस्त्र धारण किये स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स में अलग ही उमंग और उत्साह का माहौल रहा म्यूजिक टीचर विवेक नौटियाल के निर्देशन में छात्राओं ने ,”माँ शारदे सरस्वती” गाने पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी सुहानी,तनिष्का,सान्या,सनिका,सलोनी बिष्ट,संजना,शालिनी और दिव्या पंवार ने नृत्य प्रस्तुति दी

ये रहे उपस्थित

ज्ञानदीप सोसाइटी की अध्यक्ष मनोरमा चमोली,दून ग्रामर स्कूल के प्रबंध निदेशक आशीष चमोली,प्रिंसिपल पूजा शर्मा,मनु चमोली,पंडित प्रकाश स्वरुप रतूड़ी,म्यूजिक टीचर विवेक नौटियाल,विनीता पंवार,सुमन प्रकाश भट्ट,पूर्णिमा अधिकारी,दीपक बिष्ट,

प्रियंका कौर खट्टर,सुनीता,प्रेरणा बिष्ट,अभिषेक लखेड़ा,गीतिका टंडन,कल्पना उनियाल,सुरेंद्र सिंह पयाल,निशा शर्मा,जगमोहन सिंह,रजनी पंवार,

कविता नेगी,शिवांगी शर्मा,किरण राणा ,रणजीत कौर,अखिलेश चंद्र, नेहा परवल,श्रद्धा थापा,मंजू रमोला,पूजा सोनी,मधु चमोली,सुजाता चमोली,पूनम राणा,राजलक्ष्मी,सुष्मिता सिंधवाल,लक्ष्मी रावत,कौस्तुभ,कनिका और आरोही उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!