Dehradun

घरेलू गैस सिलिंडर के कमर्शियल इस्तेमाल पर “डोईवाला में छापेमारी”,कईं सिलिंडर जब्त

Dehradun : जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा आज डोईवाला में घरेलू गैस सिलिंडर के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर आज छापेमारी की कार्रवाई की गयी जिसमें इसके अवैध इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई करते हुये सिलिंडर जब्त कर लिये गये हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिला अधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा डोमेस्टिक एलपीजी सिलिंडर के अवैध इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था जिस पर कार्रवाई आज की गयी है

यहां जब्त किये सिलिंडर

सपेरा बस्ती भानियावाला में एक परचून की दुकान के बराबर छोटे गोदाम में से 6 घरेलू सिलेंडर एवं 4 छोटे सिलिंडर बरामद किए गए l

कोई संतोषजनक उत्तर व अभिलेख प्रस्तुत ना होने के कारण मौके पर ही समस्त गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया l

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
यहां भी हुई छापेमारी

इसके अतिरिक्त भानियावाला स्थित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं मिठाइयों की दुकानों पर भी औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई l

इन दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते पाए जाने पर कुल 12 गैस सिलेंडरों को मौके पर ही जब किया गया l

इस तरह कुल 18 बड़े और 04 छोटे गैस सिलेंडरों को जब्त किये गए हैं

फिलहाल इन जब्त किये  सिलिंडरों को अग्रिम कार्रवाई हेतु मैंo डोईवाला गैस सर्विस डोईवाला की सुपुर्दगी में इस आदेश के साथ दिया गयी कि अग्रिम कार्रवाई हेतु मांगे जाने पर प्रस्तुत किए जाएंगे

ये अधिकारी रहे मौजूद

औचक छापेमारी की कार्रवाई में

विभूति जुयाल– पूर्ति निरीक्षक डोईवाला

गोकुल चंद रमोला–सहायक पूर्ति निरीक्षक

व अन्य

क्यूं की गयी कार्रवाई

जिला पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा एवं कावड़ मेले के दौरान गैस की आपूर्ति बढ़ जाने के कारण अवैध रिफिलिंग एवं घरेलू गैस का दुरुपयोग बढ़ जाने की संभावना को देखते हुए उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई

क्या करी अपील

जिला पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ने कहा कि भविष्य में रिफिलिंग प्वाइंटों को चिन्हित कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

क्षेत्र के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की गई अपील कि वह अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी दशा में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग ना करें अन्यथा की स्थिति में विशेष सघन अभियान चलाकर ऐसे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध भी नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी l

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!