Dehradun

पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने किया “राज्य आंदोलनकारियों और प्रतिभाओं” को सम्मानित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : आज डोईवाला के भानियावाला में स्थित गणपति गार्डन में “एक शाम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में देश के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

उनके साथ ही राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा ,राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय जनता उपस्थित रही.

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,कुसुम कंडवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, विधायक बृज भूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

आज आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिनमें उत्तराखंड की संस्कृति देखने को मिली हैं.

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों के परिजनों को शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उभरती हुई प्रतिभाओं और कई कंपटीशन में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन और सम्मान किया.

डॉ निशंक ने कहा कि हमें एक कड़े और लंबे संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य मिला है राज्य निर्माण में उत्तराखंड के युवा, बुजुर्ग ,माता-बहनों के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वीर शहीदों ने अलग राज्य मांगने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी हम सभी उन शहीद परिवारों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे.

उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिसके फलस्वरूप आज उत्तराखंड की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती है.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ प्रेमचंद अग्रवाल वित्त एवं शहरी विकास मंत्री, बृज भूषण गैरोला स्थानीय विधायक, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा ,कुसुम कंडवाल अध्यक्ष महिला आयोग, रविंद्र राणा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उभरती हुई प्रतिभाओं और विजेताओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी नंदू प्रधान रहे.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, एडवोकेट अनिल थपलियाल, रामलाल कोठारी ,सरोज डिमरी ,डॉक्टर ममता कुंवर, धनीराम नैथानी, राजेंद्र उनियाल ,पुरुषोत्तम डोभाल ,डॉक्टर ज्योति द्विवेदी, नीलम नेगी, कोमल देवी ,रीता नेगी,राजन गोयल ,सागर सिंह, प्रेम सिंह ,डॉ विजेंद्र चमोली ,महेंद्र भारती, दीपक, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!