DehradunNationalUttarakhand

Gandhian Leader Vinoba Bhave : आचार्य विनोबा भावे को “11” का अंक और “9” का पहाड़ा क्यूं था पसंद,जानिये ?

Gandhian Leader Vinoba Bhave

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटल ट्रस्ट (HIHT) के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व एसआरएचयू जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने

वर्ष स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2021 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था ‘विनोबा सेवा आश्रम’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2021 को प्रदान किया

पुरस्कार के तौर पर उन्हें पांच लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया

विनोबा सेवा आश्रम की स्थापना 1980 में रमेश भईया और पत्नी विमला बहन द्वारा की गई थी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह 

देहरादून :

सूई की नोंक बराबर जमीन के लिए महाभारत

प्रसिद्द गांधीवादी नेता,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य विनोबा भावे के जीवन पर बताते हुए

रमेश भईया ने उनके द्वारा देश में चलाये गये ‘भूदान आंदोलन’ का जिक्र करते हुये कहा कि
जिस देश में सूई की नोंक के बराबर जमीन की तुलना करते हुये महाभारत का युद्ध हो गया हो
वहां दरिद्र नारायण की सेवा को समर्पित आचार्य विनोबा भावे के एक आहवान पर 45 लाख एकड़ जमीन दान दे दी गयी थी

Gandhian Leader Vinoba Bhave

ये है सबसे बड़ी “पैथी”

रमेश भईया ने कहा कि एलोपैथी से मरीज को ऑपरेशन आदि चिकित्सा से तुरंत आराम मिल जाता है

कुछ रोगों में होम्योपैथी कारगर है

जबकि कहीं एलेक्ट्रोपैथी तो कहीं कोई अन्य पैथी

लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पैथी है ‘सिम्पैथी’ (Sympathy)

इसलिए इलाज में मानवीय संवेदनाओं की बहोत बड़ी भूमिका है

शिक्षा और सोच का महत्व

उन्होंने बताया कि आचार्य विनोबा भावे कहते थे कि कुछ ऐसा चलन हो गया है कि,

“व्यक्ति थोड़ा सा पढता है तो ‘काम’ छोड़ देता है”, ज्यादा पढता है तो ‘गांव’ छोड़ देता है ,थोड़ा ज्यादा पढता है तो ‘हिंदुस्तान’ छोड़ देता है

उन्होंने कहा था कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ इस तरह का चलन,परिपाटी ठीक नही है

व्यवहार में इसके विपरीत होना चाहिये

तभी देश और समाज को शिक्षा का सही मायनों में लाभ मिल सकेगा

Gandhian Leader Vinoba Bhave

“11” का अंक और ‘9’ का पहाड़ा क्यूं था प्रिय

रमेश भईया ने बताया कि जब कोई आचार्य विनोबा भावे से उनका प्रिय अंक पूछता

तो वो कहते थे,”अंक तो एक ही है और वो है ’11’ का अंक

जब लोग पूछते ऐसा क्यूं ?

तो वो जवाब देते ग्यारह का अंक ‘समता’ (Equality) का संदेश देता है

11 के अंक को आप किसी भी अंक से गुणा करें एक जैसे अंक प्राप्त होते हैं

जैसे 11 X 1 =11 (दोनों एक जैसे अंक) ,

11X 2=22 (दोनों एक जैसे अंक) यानि छोटे-बड़े का कोई भेद भाव नही है

आचार्य विनोबा भावे कहते थे कि नौ का पहाड़ा अद्भुत है

इसके पहाड़े में 9 के अंक के गुणनफल से प्राप्त अंक या अंकों का योग ‘9’ ही प्राप्त होता है

जैसे कि 9X1=9 ,

9X2 =18 (1+8= 9)

9X3 =27 (2 +7 = 9)

9X4 =36 (3+6 = 9)

9X5 =45 (4+5 = 9)

Gandhian Leader Vinoba Bhave

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!