
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने
आज डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में
विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण
और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनता को सम्बोधित
करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि
डोईवाला विधानसभा में इन चार सालों में
केवल सडकों एवं पुलों के ही 100 करोड़
रूपये से अधिक के कार्य हुए।
भानियावाला से ऋषिकेश डबल लेन के
कार्य के लिए जल्द स्वीकृति करवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला से बुल्लावाला,
आशारोड़ी होते हुए सद्धोवाला तक डबल लेन
सडक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में जिन पर्यटकों और अन्य लोग जिन्हे
देहरादून या मसूरी नही जाना है
वो बाहर से बाहर ही सहारनपुर जा सकेंगें।
श्री रावत ने कहा कि 06 करोड़ रूपये की लागत से
लच्छीवाला में पार्क का डेवलपमेंट किया जा रहा है।
जहां लेज़र शो इत्यादि व्यवस्थाये विकसित की जा रही हैं।
इस पार्क में लोग अपने परिवार के साथ प्रकृति का
आनंद ले सकेंगें।इस पार्क का कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा।