Dehradun

( वीडियो देखें ) श्री राम रथ यात्रा का हुआ आयोजन,डोईवाला से रानीपोखरी पहुंची यात्रा

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107 

देहरादून : श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के

निमित्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल “श्री रामराज्य रथ यात्रा” आयोजन किया गया

जो कि कुड़कावाला शिव मंदिर से डोईवाला के मुख्य मार्ग होते हुए

रानीपोखरी शांतिकुंज मंदिर में समापन किया गया

जिसमें मुख्य आकर्षक का केंद्र श्री राम मंदिर की मूरत

व नासिक का नाशिक ढो़ल रहा!

अयोध्या में भगवान् श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण

के उपलक्ष्य में आज डोईवाला में

‘श्री राम रथ यात्रा’ का आयोजन किया गया

जिसमें विश्व हिन्दू परिषद्,बजरंग दल

आप वीडियो देखें :— 

और दुर्गा वाहिनी की प्रमुख रूप से भागीदारी रही।

आज डोईवाला के कुड़कावाला स्थित शिव मंदिर से इस शोभायात्रा का आरम्भ हुआ।

भगवा ध्वज लहराते हुये,”जय श्री राम” का उद्घोष करते हुये

राम भक्त पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस शोभायात्रा में शामिल रहे।

नासिक ढ़ोल की टोली ने जबरदस्त माहौल बना दिया।फूलों से सुसज्जित रथ पर

भगवान् श्री राम,माता जानकी और बजरंग बली हनुमान की झांकी शोभायमान थी।

जिसके साथ चल रहे बैंड द्वारा मनमोहक धुनों

पर धार्मिक गीत और भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी।

बड़ी संख्या में राम भक्त पैदल और बाइक आदि वाहनों पर

नाचते-झूमते और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि

अयोध्या में भगवान् श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

जिसके निर्माण में सभी आस्थावान की

भागीदारी हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

आज की श्री राम रथ यात्रा जनजागरण के उद्देश्य से की जा रही है।

“श्री राम रथ यात्रा कुड़कावाला से शुरू होकर रानीपोखरी पहुंची।

श्री राम रथ यात्रा में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री सुनील कुमार,नरेश उनियाल,दर्जाधारी राज्य मंत्री करण बोहरा,विनय कंडवाल,

राकेश सिंह,विनय कंडपाल,मंदीप बजाज,नगीना रानी,सुषमा आर्य,नरेंद्र नेगी,

सुन्दर लोधी,अंकित राजपूत,संतोष कुमार, लच्छीराम लोधी,

अविनाश सिंह,सुमित राजपूत,पूनम तोमर,कृष्णा तड़ियाल,

पंकज बहुगुणा,सत्येंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!