DehradunPoliticsUttarakhand

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे डोईवाला,सरकारी स्कूल का देखा हाल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

मनीष सिसोदिया आज डोईवाला के एक सरकारी स्कूल की हालत का जायजा लेने पहुंचे।

Deputy Chief Minister of Delhi,Manish Sisodiya visited Primary School Jeevanwala of Doiwala constituency.
मदन कौशिक ने कही थी 100 विकास कार्य गिनाने की बात :—

इससे पहले हाल ही में बीती 19 दिसंबर को मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आये थे।

तब उन्होंने राज्य के विकास के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को

5 प्रमुख विकास कार्य गिनवाने की चुनौती दी थी।

जिसके प्रत्युत्तर में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

ने उन्हें 5 की जगह 100 विकास कार्य गिनाने की बात कही थी।

इसे स्वीकार करते हुए मनीष सिसोदिया आज 4 जनवरी को

सुबह देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में

मदन कौशिक के साथ डिबेट के लिये पहुंचे।

लेकिन मदन कौशिक नही पहुंचे।

डोईवाला के जीवनवाला स्कूल का जाना हाल :–

देहरादून से लौटते हुये डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया डोईवाला के जीवनवाला पहुंचे।

मनीष सिसोदिया ने जीवनवाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया।

जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि,”बहोत अफ़सोस की बात है कि

मुख्यमंत्री की विधानसभा के स्कूल की हालत ठीक नही है।

इस स्कूल के टॉयलेट की हालत बहोत खराब है जबकि यहां बालिका भी पढ़ती हैं।

जाते-जाते दे गये मदन कौशिक को न्यौता :–

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि

मदन कौशिक दिल्ली आयेंगें तो मैं उन्हें दिखाऊंगा कि

जब ईमानदार सरकार काम करती है

तो कैसे बिजली सस्ती होती है,

कैसे महिलाओं के लिए फ्री बस मिलती है,

कैसे रोजगार मिलता है,

कैसे बिना रिश्वत के काम होता है।

जब वो आयेंगें मैं भागूंगा नही , उनकी संस्कृति भागने की है।

प्रधान पति ने दिखाया दस्तावेज :–

जीवनवाला की महिला प्रधान के पति गुरजीत सिंह लाडी ने

मनीष सिसोदिया को जीवनवाला प्राइमरी स्कूल की

मरम्मत हेतु स्वीकृत पत्र दस्तावेज दिखाते हुये बताया कि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्कूल मरम्मत की पहली किस्त

की 4.5 लाख की धनराशि अवमुक्त कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!