Dehradun

खेत में धान काटते दिखे देहरादून के डीएम

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव

आज एक खेत में धान काटते हुए दिखायी दिये।

उन्होंने अन्नदाता को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया है

दरअसल आज देहरादून के डीएम के द्वारा

मेंहूवालामाफी में क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज मेहूंवालामाफी गांव में

दो अलग-अलग स्थानों पर खेतों में मुख्य फसलों की उपज के अनुमान सर्वेक्षण के अन्तर्गत

धान के खेतों में फसल के उत्पादन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान की फसल की कटाई में हाथ भी आजमाए।

धान की कटाई स्वयं करते हुए उन्होंने प्रेरणा दी कि चूंकि अन्नदाता सबसे बड़ा होता है

और मानव से लेकर सभी प्रकार की जातियां-प्रजातियां उसी पर

ही पेट भरने के लिए निर्भर होती हैं, इसलिए किसान होना बड़े व गर्व की बात है।

जिलाधिकारी द्वारा 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के

दो खेतों में धान की क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।

इस दौरान पहले खेत में 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 17.355 किग्रा का

तथा दूसरे खेत में 7.335 किग्रा का उत्पादन हुआ।

जनपद देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में 110 राजस्व ग्रामों में

धान की फसल की कटिंग प्रयोग किया जाएगा

तथा इस डाटा का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ

किसानों को फसल क्षति होने की दशा में उचित मुआवजा

और औसत उपज के आंकड़ों में उपयोग किया जाएगा।

इस दौरान क्राप कटिंग के निरीक्षण में तहसीलदार सदर दयाराम,

अपर संख्याधिकारी कृषि अरूण बहुगुणा, स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक कुंवर सिंह सैनी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!