मुख़्यमंत्री ने covid-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियो को शपथ दिलाई

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु
जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियो को शपथ दिलाई।
उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए
सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने
और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई।
मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने,
नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस
होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19
के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों
एवं कार्मिकों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा।
त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है।
इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं
स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है।
सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता,
तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोविड के कोई लक्षण दिखाई दे,
तो शीघ्र इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर या स्वास्थ्य विभाग को दी जाय।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सुरक्षात्मक उपायों से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पूरा पालन जरूरी है।
अधिकारी बैठकों को अधिकतम वर्चुअल माध्यम से करें।
सतर्कता से राज्य में कोविड संक्रमण की दर में कमी आयी है,
लेकिन इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विधायकगण, सचिवालय में अपर मुख्य
सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर.के. सुधांशु, अमित नेगी, नितेश झा
, शैलेष बगोली, डॉ. पंकज पाण्डेय, डॉ. रणजीत सिन्हा, महानिदेशक
सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।