DehradunUttarakhand

कोरोना की चपेट में आने पर इलाज का खर्चा उठाये वर्ना परीक्षाएं रद्द करें उच्च शिक्षा मंत्री : एनएसयूआई

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने आज उच्च शिक्षा मंत्री को

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को रद्द करने

अथवा एग्जाम की वजह से किसी छात्र के बीमार होने पर

इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है।

एनएसयूआई के विधान सभा अध्यक्ष सावन राठौर ने आज

डोईवाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से

उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि

इस वक़्त न सिर्फ़ देश बल्कि हमारे प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही,

अभी हालात बिल्कुल सामान्य नही,परन्तु श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के द्वारा

इस संकट के दौर में भी 14 सितम्बर से परीक्षा

आयोजन करवाया जा रहा जो उचित नही है।

नगर अध्यक्ष एनएसयूआई आरिफ अली का कहा उधर एक तरफ

उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर

एक बयान आता है कि सिर्फ आखरी वर्ष के छात्रों का ही एग्जाम्स होंगे

परंतु श्री देव सुमन 14 सितंबर से परीक्षा करवाने के फरमान जारी कर चुकी है

एनएसयूआई सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए

आपसे अनुरोध करती कृप्या इस संकट के दौर में परीक्षा आयोजन का फ़ैसला निरस्त किया जाये।

ऐसे में छात्रों को कक्षोन्नत किया जाये।यदि ऐसा नही किया जाता है तो

विश्वविद्यालय और सरकार ये सुनिश्चित करे यदि परीक्षाओ की वजह कोई भी छात्र या छात्रा

इस कोरोना महामारी के चपेट में आता है तो उसके पूरे स्वास्थ्य का खर्च

की जिम्मेदारी सरकार और विश्वविद्यालय की होगी।

देहरादून : शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय केप्राचार्य को यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम निरस्त करने की मांग पर ज्ञापन देते NSUI कार्यकर्त्ता

ज्ञापन देने वाले विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, नगर अध्यक्ष आरिफ अली,

ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कंबोज,राहुल आर्य, आशीष व्यास,

सरबजीत, रोहन,प्रीत,अर्चित,रोहित,अंजलि,प्रीति,

नेहा,सिमरन,साक्षी,रिया,आदि छात्र मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!