
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
नई दिल्ली : देश की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ एस.आई. पदमावती की कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी है।
वो 103 वर्ष की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. सिवारामकृष्ण अय्यर पदमावती
जिन्हें “गॉडमदर ऑफ़ कार्डियोलॉजी” के रूप में भी जाना जाता है
कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण 11 दिन पूर्व
नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती किया गया था।
उन्हें निमोनिया होने के साथ ही दोनों फेफड़ों में जबरदस्त संक्रमण हो गया था
जिसकी वजह से वो वेंटीलेटर के सपोर्ट पर थी।
इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी।
सरकार द्वारा निर्धारित पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग शमशान में
उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डॉ पदमावती अपने जीवन के अंतिम दिनों तक बेहद सक्रीय और स्वस्थ थी।
उनके द्वारा 1981 में नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट की स्थापना की गयी थी
जहां वो 12 घंटे तक काम करती थी।
उन्हें 1967 में पदम भूषण और 1992 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।