नुन्नावाला में कार-बाइक का खतरनाक एक्सीडेंट,IRB कांस्टेबल सीरियस अवस्था में जॉलीग्रांट भर्ती

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के नुन्नावाला में आज रात
एक कार और बाइक का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया
जिसमें आई आर बी का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है।
जिसे जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग 8 बजे
डोईवाला के नुन्नावाला में बाइक सवार
आईआरबी के जवान संतोष गुसाईं पुत्र स्वर्गीय चंद्रमणि गुसाईं
को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
जिसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला
लाया गया जहां से उसे जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।
हिमालयन हॉस्पिटल में फिलहाल घायल संतोष गुसाईं की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
घायल संतोष गुसाईं आईआरबी का कांस्टेबल संख्या 4417 है
जो हरिद्वार में तैनात है।वह मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जनपद के
छींका गांव के रहने वाले हैं।
पिछले एक हफ्ते से उसकी ड्यूटी मसूरी अतिक्रमण में लगी हुई है।
संतोष गुसाईं आज बाइक से अपनी ससुराल नुन्नावाला आ रहे थे
जिस दौरान ये हादसा उनके साथ हुआ है।