CrimeDehradun

डोईवाला की महिला चोरी करते हुए गिरफ्तार

डोईवाला में रहने वाली संगीता नाम की एक महिला बीते रोज रानीपोखरी क्षेत्र में एक छात्रावास से चोरी करते हुए पकड़ी गई है जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है

>   डोईवाला की 35 वर्षीय महिला संगीता रानीपोखरी से अरेस्ट
>   30000 रुपये के चोरी के माल के साथ महिला गिरफ्तार
>   होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास का मामला
>   05 टोंटी ,03 मिक्चर टोंटी स्टील,04 टूटे हुए ताले बरामद
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

ऐसे पकड़ी गयी महिला

डोईवाला में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला संगीता रानीपोखरी में होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित छात्रावास के कमरों के ताले तोड़कर पानी की टोंटी चोरी कर रही थी

रानीपोखरी के थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा को होमगार्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के हेड कांस्टेबल ट्रेनर गंभीर सिंह ने फोन करके सूचना दी कि एक महिला ने उनके इंस्टिट्यूट से कमरों के ताले तोड़कर पानी की टोंटी चोरी कर ली है और यह महिला अभी-अभी परिसर से जाती हुई देखी गई है

सूचना मिलने पर रानीपोखरी थाने से तत्काल लेडी इंस्पेक्टर प्रीति सैनी तुरंत होमगार्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट थानों के लिए रवाना हुई

प्रीति सैनी के द्वारा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षक गंभीर सिंह के साथ मिलकर इंस्टिट्यूट के आसपास चेकिंग अभियान चलाया तो संगीता नाम की महिला को पकड़ा गया

संगीता के पास से चोरी की गई 05 टोंटी ,03 मिक्चर टोंटी स्टील,04 टूटे हुए ताले बरामद हुए हैं

क्या कहा संगीता ने

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर 35 वर्षीय संगीता ने बताया कि मैं कबाड़ बीनने का काम करती हूं और कई दिनों से थानों के आसपास घूम रही थी और मुझे कबाड़ नहीं मिल पा रहा था

मैंने देखा यहां एक नई बिल्डिंग बनी है जिसमें कोई नहीं रह रहा था

बिल्डिंग काफी बड़ी थी मैंने सोचा कि इसमें काफी बाथरूम होंगे और नई-नई पानी की टोंटिया लगी होगी मुझे लालच आ गया क्योंकि पानी की स्टील और पीतल की टोंटिया काफी महंगी बिक जाती है इसलिए आज मैंने मौके का फायदा उठा कर चोरी की थी लेकिन पकड़ी गई हूं मुझे माफ कर दो

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए संगीता के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 व 411 लगाई है.
पुलिस टीम में लेडी सब इंस्पेक्टर प्रीति सैनी ,सब इंस्पेक्टर रघुबीर कापरवान, लेडी कांस्टेबल कमलेश, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र यादव शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!