एयर एम्बुलेंस की एम्स ऋषिकेश में ट्रायल लैंडिंग रही सफल,सीएम जल्द करेंगें “एयर एम्बुलेंस” की शुरुआत

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से एयरलिफ्ट किये जाने वाले
मरीजों को अब सीधे ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
ऋषिकेश पहुंचाये जाने की दिशा में आज एक सफलता हासिल हुई है।
सभी मानकों पर खरा उतरते हुए आज यहां एयर एम्बुलेंस की सफल ट्रायल लैंडिंग की गयी है।
एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने जानकारी देते हुए मीडियकर्मियों को बताया कि
पहले उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों से एयर लिफ्ट किये गए
व्यक्तियों को आइडीपीएल और जॉलीग्रांट पहुंचाया जाता था।
जहां से सड़क मार्ग से इन्हें एम्स पहुंचाया जाता था।
लाइफ सेविंग की दृष्टि से इन स्थानों से एम्स के बीच का समय बेहद महत्वपूर्ण होता है।
खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था।
राज्य में विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल एम्स में
उपचार के लिए पहुंचाने के मद्देनजर एम्स प्रशासन ने कैंपस में हेलीपैड बनाया था ।
सिविल एविएशन की गाइडलाइन्स के अनुसार,
एम्स प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के
मानकों पर आधारित हेलीपैड तैयार कर दिया गया था,
जिसे बीते दिवस नागर विमान मंत्रालय के तहत कार्यरत
डीजीसीए द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया था।
डीजीसीए की एनओसी के बाद मंगलवार को
एम्स के हेलीपैड पर पहली ट्रॉयल लेंडिंग सफलतापूर्वक कर ली गई।
एम्स ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस सेवा का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
निकट भविष्य में विधिवत उद्घाटन करेंगे।