
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला पुलिस कोतवाली के पीछे वाली गली में बीती रात एक घर में चोरी हो गयी है।
मकान का ताला तोड़कर चोर कुछ सामान अपने साथ चोरी कर ले गए हैं।

गृह स्वामी के द्वारा डोईवाला कोतवाली में चोरी की लिखित तहरीर दे दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या-1,मिस्सरवाला
डोईवाला कोतवाली के ठीक पीछे वाली गली
(पुलिस कोतवाली से लगभग 400 मीटर दूर)
में मनमोहन बहुगणा नामक एक व्यक्ति का नया मकान है।
बीती रात चोर ने इनके घर के दोनों कमरों के ताले तोड़कर
घर की अलमारी इत्यादि का सारा सामान खंगालते हुए इधर-उधर बिखरा दिया।
घर में नगदी,आभूषण न मिलने पर चोर अपने साथ रोजमर्रा की आवश्यकता का
लगभग 20000 रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गया है।
माना जा रहा है कि कल रात तेज हवा और मूसलाधार बारिश का
फायदा उठाकर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल मकान मालिक के द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए
डोईवाला कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है
जिस पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया है।