DehradunHealthUttarakhand
( तेज खबर ) देहरादून के 17 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 101 नये कोरोना संक्रमण के मामले

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : आज उत्तराखंड राज्य में दोपहर तक
कोरोना संक्रमण के 101 ताजे मामलों की पुष्टि की गयी है।
सूबे में अब कुल संक्रमित पाये गये व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2278 हो गयी है।
आज देहरादून से 33,
हरिद्वार से 1,
पौड़ी-गढ़वाल से 2,
टिहरी गढ़वाल से 24,
उत्तरकाशी से 12,
रुद्रप्रयाग से 4,
चमोली से 7,
उधम सिंह नगर से 12,
अल्मोड़ा से 6,
संक्रमण के ताजे मामले सामने आये हैं।
प्रदेश में एक्टिव केस 803 हैं।
राज्य में कोविड हॉस्पिटल में इलाज के बाद लगातार मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है,
अब तक कुल 1433 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
इनमे से आज कोई मरीज डिस्चार्ज नही किया गया है।
अन्य रोग व कारणों सहित अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।