”यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें–
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : बीती रात डोईवाला के रेलवे फाटक और खत्ता गांव के हनुमान मंदिर के
नजदीक एक दुकान सहित कुल 3 चोरी की वारदात हुई हैं।
आज सुबह नवीन सैनी जब मॉर्निंग वॉक से रेलवे फाटक के पास से गुजरे
तो उन्होंने दो दुकानों के शटर उठे देखे।
आप विडियो देखियेगा :—–
सूचना पर डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक मनमोहन नेगी ने
अपनी टीम के साथ दोनों दुकानों का जायजा लिया।
डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी निवासी भूपेंदर कुमार की रेलवे फाटक के पास
स्वाति किसान केंद्र के नाम से एक दुकान है।
चोर बिना ताला तोड़े दुकान में दाखिल हुए।
माना जा रहा है कि चोरों ने सरिये की रॉड से शटर ऊपर उठाकर अंदर जाने का रास्ता बनाया।
इस दुकान से लगभग 8000 रुपये नगद की चोरी हुई बतायी जा रही है।
इसकी बगल वाली दुकान प्रवीण सैनी की है
जिसके गल्ले को उलट-पलट किया गया है लेकिन यहां कुछ ख़ास हाथ नही लग पाया है।
चोरी की तीसरी वारदात वार्ड-14 खत्ता गांव के हनुमान मंदिर के पास हुई है।
जिसमें दुकान के पीछे के दरवाजे से चोर दाखिल हुए
और गल्ले से लगभग 3500 रुपये की नगद रकम चोरी कर ले गए हैं।
यह दुकान रामनाथ पुत्र धनपत की है।