देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है
स्टूडेंट्स के चयन पर स्कूल मैनेजमेंट और कोच ने प्रसन्नता व्यक्त की है
हाल ही में सम्पन्न हुई सब डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दून पब्लिक स्कूल भानियावाला के 3 छात्र एवं 5 छात्राओं को “उत्तराखंड जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप“के लिए चयनित किए गए हैं
1.जशनदीप सिंह – कक्षा – 12
2.नवनीत। कक्षा -12
3.अमन- कक्षा -10
4.आयुशी नेगी – कक्षा -9
5.समीक्षा चौहान – कक्षा- 9
6.सोम्या नेगी – कक्षा- 9
7.कृतिका – कक्षा- 9
8.आकांक्षा- कक्षा- 10
इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर सरोज रतूड़ी, चीफ सेक्रेटरी सोहनलाल रतुरी , सेक्रेटरी सोमील रतूड़ी, ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल – रनवीर सिंह नेगी, वाइस प्रिंसिपल – अनुप सिंह नेगी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जे पी सक्लानी ने खिलाड़ियों की खुलकर प्रशंसा व्यक्त की।
कोच थमन थापा,असिस्टेंट कोच अर्जुन रनावत ने आशा व्यक्त की ,कि हमारे खिलाड़ी नेशनल टीम में भी जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे।
स्कूल के शिक्षकगण भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्साहित नजर आए।