CrimeDehradun

फर्जी दस्तावेज से निकाले वन विकास निगम के14,03,596 रुपये,पुलिस ने धर-दबोचा

14 lakh rupees of Forest Development Corporation were fraudulently withdrawn, police arrested him

देहरादून,5 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने धोखाधड़ी के माध्यम से वन विकास निगम के खाते से 14 लाख रुपये निकालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह आरोपी लगातार पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था.

लेकिन आखिरकार देहरादून पुलिस ने इसे सलाखों के पीछे भेज दिया है.

क्या है मामला ?

यह मामला देहरादून की पटेलनगर कोतवाली का है.

20 फरवरी 2025 को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)  सीनियर ब्रांच मैनेजर ने कोतवाली में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी.

इस शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने जाली दस्तावेज (Forged Doucument) तैयार कर वन विकास निगम के खाते से ₹14,03,596 की धोखाधड़ी की.

इस व्यक्ति ने इस रकम को गुड्डु कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी.

पुलिस रडार पर आया मास्टरमाइंड

इस शिकायत के आधार पर देहरादून पुलिस ने अपनी जांच का पिटारा खोला.

SSP के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गयी.

जिसने पाया कि इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड मयंक भारद्वाज है.

जो सहारनपुर का रहने वाला है.

वह लगातार फरार चल रहा था.

कौन है मयंक भारद्वाज ?

देहरादून पुलिस के अनुसार मास्टरमाइंड मयंक भारद्वाज एक लोन एजेंट (Loan Agent)  है.

वह लोगों को अलग-अलग बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है.

उसने वन विकास निगम का एक फर्जी लेटरहेड (Forged letterhead) तैयार किया.

जिसके द्वारा इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लगातार चल रहा मयंक भारद्वाज आखिरकार 4 सितंबर 2025 को उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1-मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज निवासी मधुरदास शिव मन्दिर बेहट रोड, जिला सहारनपुर, उम्र 27 वर्ष ।

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 नवीन जुराल एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय
3- अ0उ0नि0 सुभाष कुमार

एसओजी (देहात) टीम

1- का0 शीशपाल
2- का0 राहुल
3- का0 मनोज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!