DehradunUttarakhand

डोईवाला में 12 वर्षीय बच्ची की बुखार से मौत, परिवार मायूस

12-year-old girl dies of fever in Doiwala, family in despair

 

देहरादून ,29 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक बेहद दुखद घटनाक्रम में डोईवाला में 12 वर्षीय बच्ची की बुखार के कारण मृत्यु हो गई है यह मामला डोईवाला के लाल तप्पड़ का है.

प्राप्त जानकारी है कि डोईवाला के लाल तप्पड़ में रामविलास नाम का एक व्यक्ति रहता है.

उसकी 12 वर्षीय पुत्री चांदनी पिछले लगभग चार से पांच दिनों से अस्वस्थ चल रही थी.

वह बुखार से पीड़ित थी

उसके माता-पिता द्वारा इस बुखार को सामान्य रूप से लिया और उसका इलाज भी करवाया

लेकिन बीती रात से उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई

तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया.

जहां डॉक्टर द्वारा उसे सीपीआर भी दिया गया.

चांदनी के परिजन अपनी इच्छा से उसे ले गए.

लेकिन जानकारी के मुताबिक इस बच्ची ने बुखार से पीड़ित होने के चलते दम तोड़ दिया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!