
Dehradun : देहरादून पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिये चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसके दौरान अलग- अलग थाना क्षेत्रों से 6 आरोपियों को पुलिस ने अवैध खुखरी- चाकू के साथ गिरफतार किया है
इस अभियान के दौरान डोईवाला पुलिस ने 04 अवैध चाकू के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
नाम पता अभियुक्त
01-गोलू
पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष
02-चपटू
पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून
उम्र 29 वर्ष
03- काकू सिंह
उर्फ जॉन पुत्र कुलवन्त सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला
उम्र-25 वर्ष देहरादून
04-नाकी सिंह
पुत्र दिलीप सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून
उम्र 20 वर्ष
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
एक दर्जन मुकदमें हैं दर्ज,देहरादून से गिरफ्तार
थाना डालनवाला पुलिस द्वारा डोईवाला निवासी सलमान उर्फ़ डायना
को 01 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है,
गौरतलब है कि सलमान उर्फ़ डायना पर
चलते लोडर विक्रम से एक टीवी चुराने और बेचने का भी आरोप है
ये हैं दर्जन भर मुकदमें
नाम पता अभियुक्त
सलमान उर्फ डायना पुत्र मौ0 याकूब
निवासी- ग्राम- नियामवाला , थाना डोईवाला, जनपद देहरादून,
उम्र 30 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 47/2014 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला
2- मु0अ0सं0- 89/2014 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला
3- मु0अ0सं0- 133/2014 धारा- 380/411 भादवि थाना डोईवाला
4- मु0अ0सं0- 89/2015 3(1) गुण्डा अधिनियम थाना डोईवाला
5- मु0अ0सं0- 142/2015 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला
6- मु0अ0सं0- 147/2018 धारा- 379/411 भादवि थाना डोईवाला
7- मु0अ0सं0- 93/2019 धारा- 380/411 भादवि थाना डोईवाला
8- मु0अ0सं0- 258/19 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला
9- मु0अ0सं0- 241/2021 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला
10- मु0अ0सं0- 78/2021 धारा- 380/411 भादवि थाना डोईवाला
11- मु0अ0सं0- 177/2022 धारा- 380/411 भादवि थाना डोईवाला
12- मु0अ0सं0- 32/2023 धारा- 380/411 भादवि थाना डोईवाला