
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में
निशानेबाज अमित कुमार को सम्मानित किया।
भानियावाला के अमित ने दिसम्बर 2019 में भोपाल,
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में
02 रजत एवं एक कांस्य पदक हांसिल किया।
मुख्यमंत्री ने अमित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निशानेबाज अमित ने भोपाल में आयोजित
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 25 मी.पिस्टल
जूनियर मैन सिविलियन टीम चैंपियनशिप
एवं 25 मी. सेंटर फायर पिस्टल मैन
सिविलियन टीम चैंपियनशिप में रजत पदक
एवं 25 मी0 पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन
चैंपियनशिप व्यक्तिगत में कांस्य पदक हांसिल किया।
इससे पूर्व उन्होंने 2018 में नार्थ जोन
शूटिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीता था।
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर
निशानेबाज अमित को भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,
दिनेश सजवाण,नरेंद्र नेगी,नीलम नेगी,रामेश्वर लोधी,नगीना रानी,
अवतार सैनी,सुनीता सैनी,मनदीप बजाज,सम्पूर्ण सिंह रावत,विपिन कंडवाल,
रोहित क्षेत्री,पंकज शर्मा,ललित पंत,सुरेश सैनी,
मनीष नारंग आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।