हिमालयन अस्तपाल जौलीग्रांट ने रायवाला में लगाया बाल स्वास्थ्य जांच शिविर
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के बाल रोग विभाग की ओर से गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
इसमें अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सा सर्जन डॉ.यासिर अहमद लोन ने 50 से ज्यादा बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श दिया।
स्वामी राम हिमालयन विश्ववविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। हिमालयन अस्पताल के बाल रोग सर्जन डॉ. यासिर अहमद लोन ने स्वास्थ्य परामर्श दिया।
एचआईएमएस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अभय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
विश्व एनीमिया जागरूकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के बाल रोग विभाग की ओर से विश्व एनीमिया जागरूकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. अनिल रावत ने बताया कि एनीमिया, विशेषकर बच्चों और किशोरों में देखा जाता है। एनीमिया की रोकथाम के लिए सही पोषण जरूरी होता है।
डॉ.आशीष सिमल्टी, डॉ. सनोबर वसीम, डॉ. ज्योति, डॉ. नीरुल और डॉ. अल्पा मौजूद रहे। बाल चिकित्सा जनरल वार्ड और ओपीडी क्षेत्रों में पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को एनीमिया के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी गई।
जिसमें एनीमिया को रोकने के लिए सामान्य पोषण संबंधी समस्याओं और रणनीतियों के समाधान की पेशकश की गई