DehradunUttarakhand

(विडियो देखें) ये हैं सीएम की डोईवाला की 17 बड़ी बातें ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया हंस फाउंडेशन की “भोजन पात्र” योजना का लोकार्पण

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोईवाला में ‘द हंस फाउंडेशन’ की मिड डे मील से जुडी “भोजन पात्र” योजना का लोकार्पण किया।

इसी के साथ उन्होंने लगभग 16 योजनाओं की घोषणा/लोकार्पण भी किया है।

ये हैं आज की मुख्यमंत्री के संबोधन की 16 बड़ी बातें :—–

(1)’द हंस फाउंडेशन’ की “भोजन पात्र” योजना का लोकार्पण,जिसके तहत आज कुल 4742 भोजन पात्र (थाली और गिलास) का शुरूआती वितरण किया गया है।प्रदेश के 2 लाख विद्यार्थी होंगें लाभान्वित।

(2)देश की पहली “वर्चुअल रियलिटी लैब” का लोकार्पण।इसके तहत स्टूडेंट्स बिना वास्तविक लैब के ही कईं प्रकार के एक्सपेरिमेंट्स कर सकेंगें जिससे एसिड इत्यादि के जोखिम का भी खतरा नही होगा।

आप विडियो देखियेगा :—–

(3)डोईवाला की होनहार धाविका काजल लोधी राज्य सरकार के खर्च पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये थाईलैंड जाएगी।

(4)”भोगपुर पेयजल योजना” के तहत अगले 3 माह में भूमि से निकलने वाले जल (Raw Water) की जगह अल्ट्रा फिल्ट्रेशन ट्रीटेड शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस योजना से 3400 परिवार लाभान्वित होंगें।

(5)डोईवाला नगर पालिका के लिए सीवर प्लान की स्वीकृति।

(6) डोईवाला नगर पालिका के लिये पेयजल योजना की स्वीकृति।

(7) देश भर के टेक्निकल इंस्टिट्यूट के लिये डोईवाला के रेशम माजरी में टेक्निकल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना।

(8)भारतीय रेल विभाग की अनुमति के पश्चात डोईवाला रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण।

(9)भारतीय रेल विभाग की अनुमति के पश्चात जूनियर हाई स्कूल और गुरद्वारे के सामने की सड़क का निर्माण।

(10) प्रधानमन्त्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा 26 लाख 70 हजार की लागत से भानियावाला में निर्मित महिला व पुरुष शौचालय का लोकार्पण।

(11) ‘द हंस फाउंडेशन’ द्वारा प्रदत्त तीन एम्बुलेंस का लोकार्पण।

(12) इंडिगो-एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा जूनियर हाई स्कूल के रेनोवेटेड भवन,साइंस लैब,शौचालय और ड्रिंकिंग वाटर स्टेशन का लोकार्पण।

(13) ‘द हंस फाउंडेशन’ द्वारा दी गयी स्कूल बस का लोकार्पण।

(14) डोईवाला के पत्रकारों के लिए टीन शेड की स्वीकृति।

(15)जूनियर हाई स्कूल डोईवाला और हाई स्कूल डोईवाला के विलयीकरण को मंजूरी।

(16)राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला के इंटरमीडिएट स्कूल बनाये जाने की स्वीकृति।

(17)डोईवाला में 3 वॉटर एटीएम लगाये जायेंगें।ये डोईवाला चौक,भानियावाला चौक और दुर्गा चौक पर स्थापित किये जायेंगें। 

राज्य के 2 लाख विद्यार्थी होंगें लाभान्वित —

मंगला माता ‘द हंस फाउंडेशन’ की प्रणेता मंगला माता ने कहा कि मध्यान्ह भोजन के तहत न केवल स्कूली बच्चों को पोषक भोजन दिया जाये बल्कि उनके ‘भोजन पात्र’ भी अच्छे हों इसलिए यह योजना शुरू की गयी है।

इस योजना से उत्तराखंड के 2197 स्कूलों के लगभग 2 लाख बच्चे लाभान्वित होंगें।

कार्यक्रम को विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का वेलकम एड्रेस डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी ने प्रभावशाली ढंग से पढ़ा जबकि मंच संचालन प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी ने किया।

ये रहे प्रमुख रूप से शामिल :—-

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय,’द हंस फाउंडेशन’ के प्रणेता भोले महाराज और मंगला माता,

आर. मिनाक्षी सुंदरम,सचिव विधालयी शिक्षा,सी. रविशंकर,जिलाधिकारी,मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार, लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) एस.एम. मेहता,उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान,प्रदीप राणा,प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी,

डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी,उमेद सिंह नेगी,सुशील वर्मा,दिनेश सजवाण,सभासद सुनीता सैनी,अवतार सैनी,अरुण सूद,एस आर एफ के निदेशक डा० सुरेश रेड्डी, कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला,।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!