DehradunHealth

“सर्वजन स्वास्थ्य,वन हेल्थ,वन फैमिली” पर संवाद कर डोईवाला में मनाया गया विश्व होम्योपैथी दिवस

Government Homeopathy Hospital organised conference on “World Homeopathy Day” at Doiwala.

Medical superintendent of the government homeopathy hospital,Dr Priyanaka Bhardwaj said that Homeopathy is fast emerging as the first choice of treatment.

Homeopathy is linked to nature, it has been termed as the second largest and fastest growing system of medicine.

Dr. Bhardwaj said that World Homeopathy Day is celebrated in honor of the birth anniversary of Samuel Hahnemann, a German physician and the founder of homeopathy.

Every year 10th April is celebrated as World Homeopathy Day with a special theme.The theme for the year 2023 has been “One Health One Family”.In India we celeberated with Sarvajan Swasthya, One Health, One Family theme.

Dehradun : आयोजित की गयी गोष्ठी

राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय डोईवाला में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डोईवाला से रुक्मणि चौहान ने गोष्ठी का संचालन कर चिकित्सालय में आये हुए रोगियों को हेल्थ एंड वेलनेस के संबंध में जानकारी दी.

उपचार की पहली पसंद “होम्योपैथी”

होम्योपैथी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रियंका भारद्वाज ने कहा है कि होम्योपैथी उपचार की पहली पसंद के रूप में तेजी से उभर रही है
होम्योपैथी प्रकृति से जुड़ी हुई है इसे चिकित्सा की दूसरी सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ रही प्रणाली की संज्ञा दी गई है

कोविड-19 का मुकाबला करने में भी होम्योपैथी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

हर वर्ष होती है एक ख़ास थीम

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि विश्व होम्योपैथी दिवस जर्मनी के फिजीशियन और होम्योपैथी के संस्थापक सैमुअल हैनीमैन की जयंती के सम्मान में मनाया जाता है.
हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी एक खास थीम रखी जाती है.

वर्ष 2023 के लिए “वन हेल्थ वन फैमिली” थीम रखी गई है.

इस थीम के अंतर्गत डिप्रेशन,एंग्जायटी जैसी विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों के इलाज पर फोकस किया गया है.

इस थीम के तहत पूरे परिवार की मेंटल हेल्थ के महत्व पर जोर दिया गया है.

120 मरीजों की जांच व दवा वितरण

वाह्य रोगी विभाग में आये हुए 120 रोगियों की जाँच कर निशुल्क दवाइयाँ वितरण की गयी.

इसमें फार्मासिस्ट धीरेंद्र उनियाल एंव आशा कार्यकत्री अनिता बलोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!