DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

Samajwadi Party Uttarakhand Masterstroke : सपा का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है डॉ सचान और डोईवाला की महिला नेत्री मधु थापा से मुलाकात

Samajwadi Party Uttarakhand Masterstroke

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बीते रोज डोईवाला पहुंचने पर महिला नेत्री मधु थापा से उनके आवास पर मुलाकात की है इस भेंट-वार्ता के राजनैतिक निहितार्थ Political Meaning भी निकाले जा सकते हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

* उत्तराखंड में अपनी राजनैतिक स्थिति मजबूत करने को समाजवादी पार्टी कर रही है जमकर प्रयास

* समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कल महिला नेत्री मधु थापा से की भेंट-वार्ता

* बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट करते फोटो से आये थे चर्चा में

* महिला सम्मान’ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी  नये तरीके से खेल सकती है पॉलिटिकल कार्ड
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

उत्तराखंड में राजनैतिक पकड़ मजबूती को प्रयास

विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी राजनैतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्य नारायण सचान अपनी टीम के साथ फील्ड में जोश के साथ उतरे हुये हैं

गढ़वाल और कुमाऊं की कईं सीटों पर उनकी नजर गड़ी हुई है वह देहरादून और हरिद्वार की कुछ खास सीटों पर राजनैतिक समीकरण साधने का प्रयास कर रहे हैं

Samajwadi Party Uttarakhand Masterstroke

राजनैतिक ‘गुल’ खिला सकती है ये मुलाकात

कहते हैं ,”बिना कारण कोई बात नही होती है”

देश के पांच राज्यों सहित उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं

ऐसे में सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचान की मुलाकात को सामान्य भेंट कहना उचित प्रतीत नही होता है निश्चित रूप से इसके राजनैतिक निहितार्थ निकाले जा सकते हैं

उत्तराखंड, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल का मायका भी है
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में यदि महिला को ‘मुख्यमंत्री का चेहरा’ घोषित करती हैं तो इससे एक तीर से दो निशाने साधने वाली बात होगी
इससे जहां उत्तराखंड के राजनैतिक विमर्श  Political Discourse  में विपक्षी पार्टियों के लिये एक नया बिंदु जुड़ेगा वहीं उत्तर-प्रदेश की राजनीति में भी उत्तराखंड से महिला सम्मान का एक संदेश देने का काम किया जा सकता है

महिला नेत्री मधु थापा से हुई भेंट-वार्ता

बीते रोज डोईवाला की महिला नेत्री मधु थापा से सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एन. सचान ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की है

इस दौरान उत्तराखंड के वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर बातचीत हुई है

डोईवाला विधानसभा में मधु थापा एक महिला नेत्री के तौर पर अपनी अच्छी पकड़ रखती हैं वह महिलाओं में खासी लोकप्रिय हैं
उनके सुख-दुःख,थाना-पुलिस के तमाम मामलों में रात-दिन खड़ी दिखायी देती हैं यही वजह है कि राजनैतिक पार्टियों के कार्यक्रमों,धरना-प्रदर्शन,चुनावी रैलियों में वो भीड़ जुटाने में कामयाब रहती हैं

डॉ. सचान ने भी उनकी राजनैतिक सक्रियता की प्रशंसा की है

Samajwadi Party Uttarakhand Masterstroke

मधु थापा से इन्होने की भेंट

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन सचान
पूर्व आईआरएस ,डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स अजय सोनकर
गोरखा इंटरनेशनल के एडिटर और सपा के गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मल्ल,
डीडीहाट से संभावित पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र गुरुंग और शमशेर सिंह शामिल थे

 गोरखा समुदाय पर सपा की नजर

गौरतलब है कि उत्तराखंड में गोरखा समुदाय की अपनी अच्छी-खासी उपस्थिति है

सैनिक बाहुल्य प्रदेश में आजादी के पहले से लेकर वर्तमान तक गोरखा समुदाय का जबरदस्त योगदान रहा है लेकिन राजनैतिक रूप से उनकी उपस्थिति सत्ता में न के बराबर ही रही है

समाजवादी पार्टी अपने स्तर से गोरखा समुदाय को एकजुट कर साधने का प्रयास कर रही है देहरादून की एक सीट से इसी समुदाय के एक व्यक्ति को टिकट देकर चुनाव में उतारने की तैयारी है

अखिलेश यादव के संपर्क में भाजपा और कांग्रेस के नेता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ भेंट की फोटो राजनैतिक गलियारों में अच्छी-खासी चर्चा का विषय बन चुकी है

उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की सरकार में राज्यमंत्री स्तर रहे उत्तराखंड भाजपा के कद्देवार नेता डॉ बालेश्वर पाल की भी कुछ हफ़्तों पहले फोन पर अखिलेश यादव से बातचीत हुई है

Samajwadi Party Uttarakhand Masterstroke

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!