Dehradun

“बुलेट ट्रेन से भी तेज” नगर पालिका का तुरंत एक्शन,जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से गार्डन कॉलोनी में हुई सफाई

“Faster than bullet train” Municipal Corporation’s immediate action, cleaning done in Garden Colony with the help of JCB and truck.

देहरादून : जेसीबी मशीन और ट्रक के साथ पहुंची नगर पालिका टीम

गार्डन कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा सफाई व्यवस्था के विषय को उठाया गया था जिस पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा बिना समय गंवाये तत्काल एक्शन लिया गया.

खबर प्रकाशित होने के बाद बुलेट ट्रेन की स्पीड से भी तेज नगर पालिका के पर्यावरण मित्र जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के साथ मौके पर पहुंचे.

कुछ ही समय के भीतर इस टीम ने गार्डन कॉलोनी के इस कूड़े के ढेर का निस्तारण कर दिया है इसके साथ ही आवश्यक छिड़काव भी किया गया है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Pratap Singh ‘Tez’

चेयरमैन और पर्यावरण मित्रों को कहा धन्यवाद

श्री दुर्गा महिला मंडल की महिलाओं ने सुगर मिल गार्डन कॉलोनी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर नगर पालिका परिषद डोईवाला का धन्यवाद किया है.

महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा देवी,मंडल महामंत्री रजनी देवी और मंडल उपाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने चेयरमैन सुमित्रा मनवाल और सभी पर्यावरण मित्रों का धन्यवाद किया है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है केवल सरकारी निकाय ही नही बल्कि आम जनमानस को भी इसके साथ जुड़कर काम करने की आवश्यकता है.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!