DehradunUttarakhand

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC ने परीक्षाओं को लेकर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : (1) Uttarakhand Public Service Commission उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कहा है कि वन आरक्षी परीक्षा-2022 को निर्धारित तिथि दिनांक 22 जनवरी 2023 को आयोजित कराए जाने हेतु प्रश्न गत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एसटीएफ के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है.

Special Task Force एसटीएफ द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरेंस दिए जाने के उपरांत ही प्रश्नगत परीक्षा के आयोजन संबंधी आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

(2) पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण पर है.

अतः प्रश्नगत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एसटीएफ के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है.

एसटीएफ द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरेंस दिए जाने के उपरांत ही प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने हेतु आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगी.

(3) आयोग द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2022 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को आयोग परिसर में गोपनीय ढंग से सतर्कता एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई तैनात किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था.

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तराखंड शासन से पुनः अनुरोध किया जा रहा है.

(4) कतिपय समाचार पत्रों में एई/जेई एवं प्रवक्ता की आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक के संबंध में सूचना प्रकाशित हुई है.

प्रश्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के एसटीएफ से पुष्ट साक्ष्य प्राप्त होने के पश्चात ही आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

(5) पुनः अवगत है कि आयोग द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2023 को निरस्त की गई राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है

तथा पूर्व में तददिनांक को निर्धारित सहायक लेखाकार,लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 दिनांक 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!