उत्तराखंड: अल्मोड़ा हादसे की पीड़ित 3 वर्षीय शिवानी की शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार
Uttarakhand: Government will bear the education expenses of 3-year-old Shivani, the victim of Almora accident.
देहरादून ,5 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे में अपनी मां-बाप को खो देने वाली 3 वर्षीय शिवानी रावत की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।
क्या हुआ था हादसे में ?
अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के मर्चूला में गुरुवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई थी।
इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी और 26 अन्य घायल हुए थे।
गंभीर रूप से घायल छह लोगों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया था, जिनमें शिवानी भी शामिल थी।
शिवानी पौड़ी गढ़वाल के दिगोलीखाल की रहने वाली है
वह दीपावली मनाने अपने माता-पिता के साथ अल्मोड़ा आई थी।
हादसे के समय वह अपनी मां-बाप के साथ रामनगर लौट रही थी।
इस हादसे में शिवानी के माता-पिता की मृत्यु हो गयी बतायी जा रही है
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवानी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,
“कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है।
इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है,
ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।”
सरकार का कदम
मुख्यमंत्री के इस फैसले से हादसे में पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
सरकार का यह कदम मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है
और यह दिखाता है कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।
यह हादसा उत्तराखंड के लिए एक बड़ी त्रासदी है।
राज्य सरकार ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं
और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है।