Uttarakhand Election 2022 Rishikesh : 24 ऋषिकेश विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है

Uttarakhand Election 2022 Rishikesh
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जिले की ऋषिकेश एक विधानसभा है इसका क्रमांक 24 है यह एक अनारक्षित विधानसभा है
ऋषिकेश का चुनाव रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस के शूरवीर सिंह सजवाण विधायक चुने गए.
2007 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव जीता इसके बाद वह लगातार 2012 और 2017 का चुनाव जीतते हुये उन्होंने ऋषिकेश से अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है.
Uttarakhand Election 2022 Rishikesh
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में हुए तीसरी विधानसभा के चुनाव 2017 में ऋषिकेश में कुल 45.84% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी के प्रेमचंद अग्रवाल ने 45082 वोट प्राप्त करके चुनाव जीता
कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल सिंह खरोला 30281 वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे.
निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता 17149 वोट प्राप्त कर के तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के लल्लन भारद्वाज राजभर 2866 वोट प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार विवेक तिवारी 890 वोट प्राप्त करके पांचवें स्थान पर रहे ऋषिकेश सीट पर 775 वोट नोटा पर पड़े
Uttarakhand Election 2022 Rishikesh
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
ऋषिकेश विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से जयेंद्र चंद्र रमोला ,भाजपा से प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड जनता पार्टी से अनूप सिंह राणा,
समाजवादी पार्टी से कदम सिंह बालियान, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से कनक धनाई,
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर सिमरनजीत सिंह मान पार्टी से जगजीत सिंह ,
उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से बबली देवी, उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन सिंह असवाल,
आम आदमी पार्टी से राजे सिंह नेगी, न्याय धर्म सभा पार्टी से संजय श्रीवास्तव ,
निर्दलीय प्रत्याशी पूजा रावत और इंजीनियर संदीप चुनाव लड़ रहे हैं
ऋषिकेश का मतदान प्रतिशत
ऋषिकेश विधानसभा में 62.21% मतदान हुआ है.
ऋषिकेश विधानसभा के कुल 167224 मतदाताओं में से 104471 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
51970 पुरुष मतदाताओं और 52098 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
पोस्टल बैलट की संख्या 402 रही है.
पुरुष मतदान 59.43% और महिला मतदान 64.74% रहा है.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनाव विश्लेषण में ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Rishikesh