केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम पुष्कर धामी ने किया जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन
Union Minister Jyotiraditya Scindia and CM Pushkar Dhami inaugurated the terminal of Jolly Grant Airport.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-02 का उद्घाटन किया
उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उपस्थित रहे
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला और एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
पुरे विश्व के लिए है “देवभूमि”
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मेरे लिए यह क्षण कई पहलुओं से भावुक और महत्वपूर्ण भी है
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह “देवभूमि” केवल 140 करोड़ देश की जनता के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए है
उत्तराखंड की आध्यात्मिक शक्ति भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अनोखी है
सिंधिया परिवार का उत्तराखंड से है “पुराना नाता”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते मेरा उत्तराखंड से आध्यात्मिक रिश्ता है
1905 में जब उत्तराखंड में भूकंप आया
तब मेरे पूर्वज माधवराज प्रथम ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के संरक्षण के लिए ग्वालियर स्टेट से आर्किटेक्ट और राशि भिजवाई थी
सिंधिया परिवार का उत्तराखंड से बहुत पुराना संबंध है
आज की जो वर्तमान पीढ़ी है
मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें उत्तराखंड का योगदान है
मैंने यहां 5 साल शिक्षा ग्रहण की है मेरा उत्तराखंड से भावनात्मक संबंध है
10 गुणा बड़ा हुआ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
कुल मिलाकर आज 42000 स्क्वायर मीटर का एयरपोर्ट देहरादून में स्थापित हो चुका है
500 करोड़ की धनराशि से यह पुराने एयरपोर्ट से आज 10 गुना बड़ा हो गया है
सूर्य के केंद्र से निकलने वाली किरणों की तरह इस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उत्तराखंड के विभिन्न भागों को जोड़ने में सफल होंगे
उत्तराखंड की हवाई सेवाओं को लगे ‘पंख’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की स्थापना वर्ष 1974 में हुई
जिसके 8 साल बाद पहला विमान उतरा
वर्ष 2004 में प्रतिदिन सेवा से 3 शहर जुड़े हुए थे अब इससे 13 शहर जुड़े हुए हैं
बीते 10 वर्षों में लगभग 4 गुना वृद्धि देखने को मिली है
वर्ष 2014 में जहां 46 उड़ान हुआ करती थी आज लगभग 200 उड़ान है यह लगभग 130% की वृद्धि है
एयरपोर्ट के साथ हेलीपोर्ट सेवा का विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे द्वारा देहरादून एयरपोर्ट, पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के साथ ही साथ Heliport की शुरुआत की गई
प्रथम चरण में अल्मोड़ा,चिन्यालीसौड़,गौचर,सहस्त्रधारा,नई टिहरी,हल्द्वानी और श्रीनगर की शुरुआत की गई
इसके अतिरिक्त धारचूला,हरिद्वार,जोशीमठ,नैनीताल,मसूरी और रामनगर में काम चल रहा है
अभी हम तीन एयरपोर्ट और हेलीपोर्ट से बढ़कर 16 तक पहुंचेंगे
जिसमें पांच नये हेलीपोर्ट बागेश्वर,चंपावत,लैंसडौन,मुनस्यारी और त्रिजुगी नारायण में बनाए जाने हैं
आने वाले समय में यह बढ़कर कुल संख्या 21 हो जाएगी
जिसमें 03 एयरपोर्ट और 18 हेलीपोर्ट होंगे
विकास के साथ विरासत
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है ‘विकास’ के साथ ‘विरासत‘ भी, ‘समृद्धि‘ के साथ ‘संस्कृति’ भी
इसी के अनुरूप हमने देहरादून विमानतल पर पिलर्स पर बौद्ध धर्म की प्रार्थना के साथ ही उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी स्थापित किया है
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को फेस टू के उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने उत्तराखंड में विमानन सेवाओं के विस्तार के लिए मुख्य सेवक के रूप में निवेदन किया तो उन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद बेहद ऊर्जावान तरीके से तेजी से काम किया
श्री धामी ने कहा कि भारतीय नागरिक उड्डयन घरेलू सेवाओं के क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है
“अतिथि देवो भव” का अनुसरण करते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों को भी सस्ती और सुगम हवाई सेवा उपलब्ध कराई है
प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है
प्रत्येक वर्ष हवाई पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं
भारत की संस्कृति का “प्राण” है उत्तराखंड
लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड भारत की संस्कृति का प्राण है
यहां चारों धाम बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,यमुनोत्री और गंगोत्री, श्री हेमकुंड साहिब, जागेश्वर धाम की यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है इसके साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी देहरादून होने की वजह से बेहद महत्वपूर्ण है
हमने शुरू में बड़े प्रयासपूर्वक यहां उड़ान शुरू की जिसके लिए हमें अनुबंध तक करना पड़ा
देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में हुआ शुमार
डॉ निशंक ने कहा कि जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में आ चुका है
पिछले वर्ष 15 लाख से अधिक यात्री यहां पर आए
और अब इसकी क्षमता 4 लाख यात्री से बढ़कर 47 लाख हवाई यात्री की होने जा रही है
नागरिक उड्डयन के लिए यह उत्तराखंड एक मॉडल स्टेट हो सकता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा
जॉलीग्रांट के टिहरी विस्थापितों को रोजगार में प्राथमिकता
डॉ निशंक ने कहा कि जब टिहरी बांध का निर्माण किया गया तब बड़ी संख्या में लोग वहां से विस्थापित हुए
जिनमें से कुछ लोग एयरपोर्ट के आसपास भी निवास कर रहे हैं
एयरपोर्ट विस्तारीकरण में कुछ टिहरी विस्थापितों को पुनः आग्रहपूर्ण विस्थापित करना पड़ा है
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से निवेदन किया कि जब भी रोजगार के अवसर हो तो दिल्ली या बाहरी की बजाय जॉलीग्रांट के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से अवसर दिए जाएं
जिन्होंने देश की समृद्धि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है
बौना है ‘स्विट्ज़रलैंड”
डॉ निशंक ने कहा कि उत्तराखंड “धरती का स्वर्ग” है
पर्यटन और तीर्थन की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है
स्विट्जरलैंड इसके सामने बौना है
अयोध्या के लिए हो सीधी फ्लाइट
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड तीर्थयात्रियों और टूरिस्ट की दृष्टि से बहोत महत्वपूर्ण है
उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से जॉलीग्रांट से अयोध्या के लिये सीधी फ्लाइट की मांग की है
इसी प्रकार उन्होंने अमृतसर आदि स्थानों के लिए भी हवाई कनेक्टिविटी पर जोर दिया है
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र बेलवाल,भाजपा नेता विक्रम नेगी,राममूर्ति ताई, राज्य किसान एवं पूर्व सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष दरपान बोरा और एयरपोर्ट टैक्सी संचालक यूनियन ने अध्यक्ष प्रताप भारती भी उपस्थित थे