CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में “जिस्मफरोशी के धंधे” का भंडाफोड़,11 युवतियां और 2 पुरुष गिरफ्तार

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : देहरादून पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के धंधे में लिप्त 11 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड पर स्थित एक वर्ल्ड ट्रेड टावर पर स्थित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है.

इस सूचना पर थाना डालनवाला की पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंपावरिंग पीपल एनजीओ और जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की एक टीम गठित की गई.

जिसमें कल शाम इस स्पा Castle पर आकस्मिक दबिश दी.

Spa के नाम पर इस सेंटर में अनैतिक देह व्यापार करते पुरुष और महिलाएं पकड़ी गई है जहां से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

इस स्पा सेंटर का संचालन 33 वर्षीय कैरोलिन और 23 वर्षीय फेलेपी के द्वारा किया जा रहा था.

पुलिस ने (1) स्पा संचालिका 33 वर्षीय कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा पुत्री जानी सैम्यूल निवासी डीएल चौक थाना डालनवाला देहरादून और

(2) 23 वर्षीय मैनेजर स्पा, फेलेपी पुत्री इटली एडवर्ड निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धर्मपुर को गिरफ्तार किया गया है.इनके अलावा

3- राहुल बिष्ट पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी न्यू बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष l
4- विनीत कुमार पुत्र राजबल सिंह निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार थाना कोतवाली देहरादून, उम्र 26 वर्ष।
5- नेहा पुत्री सुरेश सिंह निवासी तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
6- अंजना मिस्त्री पुत्री संजीत मिस्त्री निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
7- किरण तिवारी पुत्र श्री हेमंत तिवारी निवासी तपोवन मार्ग लाडपुर थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
8- कविता धीमान पुत्री मोहन धीमान निवासी कैनाल रोड कंडोली थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
9- सृजना पुत्री दीपक थापा निवासी निकट अंजली डेरी राजपुर रोड जाखन, थाना राजपुर, देहरादून उम्र 23 वर्ष।
10- सिमरन पुत्री विनोद चंद्र निवासी गली नंबर 7 जाखन, थाना राजपुर , देहरादून 20 वर्ष
11- पूजा पुत्री गब्बर सिंह राणा निवासी मस्जिद के पास थाना डालनवाला, देहरादून उम 23 वर्ष
12- ज्योति पुत्री देवेंद्र निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष
13- किरण सोलंकी पुत्री मुन्नीलाल निवासी अंजलि डेरी के निकट जाखन थाना राजपुर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस टीम
एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट

1- उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, प्रभारी A.H.T. U देहरादून
2- महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी, A.H.T. U देहरादून
3- कांस्टेबल सहदेव त्यागी,
4- कांस्टेबल धर्मेंद्र
5- मoकांo रैना रावत
6- कांo देवेंद्र सिंह
7- मo कांo रचना

थाना डालनवाला

1- उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, चौकी प्रभारी हाथीबड़कला थाना डालनवाला
2- हेड कांस्टेबल नरेश, चौकी हाथीबड़कला थाना डालनवाला

NGO
1. ज्ञानेंद्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल
2. समीना सिद्धकी, सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!