Politics

बुल्लावाला में “संविधान” के प्रति गांववालों को किया जागरूक

डोईवाला : बुल्लावाला गांव में आज उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा “संविधान के रास्ते” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को संविधान की जानकारी दी गयी ।

कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा की भारत में निवास करने वाले हर व्यक्ति को अपने अधिकारों व अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है ।

श्री उनियाल ने कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों की तरह हमारे मौलिक कर्तव्य भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।हमें बराबर जिम्मेदारी के साथ अपने मौलिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

इसी के साथ मोहित उनियाल ने बुल्लावाला निवासियों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगें गए ग्रामीणों ने इस पर घोषणा पत्र के लिए तमाम तरह के सुझाव दिए ।

इस कार्यक्रम में महफूज अली,फ़िरोज,जावेद हसन,मोहम्मद यूनुस ,शुभम कांबोज, बिलाल अहमद, शोएब अली ,सलमान अली ,स्वतंत्र बिष्ट ,सीता राम,सलमान अली ,मोहम्मद मोहसिन, मनीष यादव प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस , सावन राठौर युवा छात्र नेता ,आसिफ बाल विधायक अब्दुल , तंजीम हुसैन, मोहम्मद हबीब ,मोहम्मद अयूब, रुस्तम अली ,अलाउद्दीन, मोहम्मद फिरोज , मोहम्मद तय्यब, बशारत,शहीद हसन, राहुल सैनी ,(विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस) आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!