देहरादून :डोईवाला स्थित ,पब्लिक इंटर कालेज की इंटरमीडिएट छात्रा काजल लोधी ने 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जनपद देहरादून में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस प्रकार काजल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।काजल की इस शानदार उपलब्धि पर बुधवार को विधालय ने अपनी मेधावी छात्रा का सम्मान किया ।
पब्लिक इंटर कालेज में पढने वाली इंटर की छात्रा काजल लोधी ने देहरादून परेड ग्राउन्ड खेल महाकुंभ में आयोजित तीन हजार मीटर दौड़ में पूरे जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
चार भाई बहनों में दूसरे नम्बर की काजल के पिता शमशेर सिंह गांव सत्तीवाला में रहते है और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, वही माता रेखा देवी सामान्य गृहणी है ।बुधवार को विधालय ने काजल ओर उसके माता-पिता को सम्मानित कर उसका उत्साह वर्धन किया ।
काजल ने बताया कि वो अपने कोच और विधालय के व्यायाम शिक्षक आलोक जोशी के नेतृत्व में खेल महाकुंभ में शामिल हुई थी ।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने अपनी मेधावी छात्रा की उपलब्धि को शानदार बताते हुए उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही ।
प्रबंधक मनोज नौटियाल ,शिक्षक आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, सुदेश सहगल, आशुतोष डबराल, चेतन कोठारी ने छात्रा का उत्साह वर्धन करते हुए छात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी है ।