UKD Road Protest Doiwala : उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्त्ताओं ने डोईवाला चौक पर लगाया चक्का जाम
UKD Road Protest Doiwala
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप मोड के अनुबंध समाप्त किये जाने की मांग को लेकर महीने भर से भी अधिक समय से आंदोलनरत उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज डोईवाला चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
डोईवाला चौक पर सड़क पर बैठे यूकेडी कार्यकर्त्ता
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता आज डोईवाला हॉस्पिटल के बाहर धरना स्थल पर एकत्रित हुए जहां एक जनसभा को संबोधित किया गया.
यहां से उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता एक रैली के रूप में हॉस्पिटल से डोईवाला चौक तक पहुंचे अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता बीच सड़क में बैठ कर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस के लगातार समझाने बुझाने के बाद भी खासतौर पर यूकेडी की महिला कार्यकर्ताओं सड़क से उठने को राजी नहीं थी.
UKD Road Protest Doiwala
काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा यह सड़क जाम खुलवाया गया.
इस दौरान कुछ समय के लिए डोईवाला चौक पर अफरा-तफरी का माहौल भी रहा.
जारी है आंदोलन और अनशन का दौर
उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा पिछले 37 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के बाहर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस बीच अब तक अलग-अलग तीन मौकों पर पुलिस प्रशासन धरना स्थल से आमरण अनशनकारियों को उठाकर फोर्स फीडिंग के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवा चुकी है
पुलिस प्रशासन के द्वारा जब भी किसी आमरण अनशनकारी को धरना स्थल से उठाया जाता है तो उसके बाद कोई अन्य यूकेडी कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ जाता है.
वर्तमान में उत्तराखंड आंदोलनकारी सुमन बडोनी पिछले 5 दिन से आमरण अनशन पर हैं सुमन बडोनी के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है और उनके स्वास्थ्य में दिन-प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है.
अनुबंध निरस्त न होने से आक्रोश
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अनुबंध को निरस्त कराने की समय-सीमा का अंतिम दिन होने के बावजूद सरकार द्वारा अनुबंध निरस्त नहीं कराया है इसको लेकर आंदोलनकारी काफी आक्रोशित हैं.
शिव प्रसाद सेमवाल ने आंदोलनकारियों से संयम बरतने की अपील की है
उन्होंने कहा कि अल्टीमेटम की समय-सीमा बीत जाने के बाद यदि कोई आंदोलनकारी किसी तरह का अतिवादी कदम उठाता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. UKD Road Protest Doiwala
जनसभा को इन्होंने किया समर्थन और संबोधन
जनसभा में माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड के साथ ही किसान सभा, किसान मोर्चा और समाजवादी पार्टी और महिला उत्थान समिति के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे.
माजरी ग्रांट के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुमार भी आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए आए.
जनसभा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद कुरेशी, सलीम अंसारी, पादरी टॉमस मेसी, उत्तराखंड पंजाबी महासभा के अध्यक्ष डाक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी, पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी महादेव नौटियाल,
किसान सभा के मोहम्मद अकरम, इकराम अली, उत्तराखंड आंदोलनकारी गिरधारी लाल नैथानी, केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल, उत्तराखंड क्रांति दल जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, नगर अध्यक्ष बीना नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीमा रावत आदि ने भी संबोधित किया.
रैली में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं, अवतार सिंह बिष्ट, प्रशांत भट्ट, दिनेश प्रसाद सेमवाल,
ज्योत सिंह गुसाईं, दीपक बहुगुणा, भावना मैठाणी, सीमा धामी, आशा पुंडीर, लक्ष्मी देवी नेगी, राजेंद्र गुसाई, प्रवीण उनियाल, योगी पंवार, सहित यूकेडी और विभिन्न जन संगठनों की ओर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया
UKD Road Protest Doiwala