
देहरादून,28 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पर चोरी की वारदात हुई है.
इस मामले में डोईवाला पुलिस ने तत्काल अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय मनदीप बजाज का निवास डोईवाला के वार्ड संख्या 01 में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक है.
कल मनदीप बजाज की पत्नी और उनके तीनों बच्चे सपरिवार देहरादून किसी काम से गए हुए थे.
आज शाम लगभग 6:30 बजे जब वह घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे.
कमरों में सारा सामान अस्त व्यस्त था.
बेडरूम के भीतर रखी हुई अलमारी को तोड़ा गया था.
जिसके भीतर रखे हुए सोने के जेवर और दुकान में बिक्री से प्राप्त नगद धनराशि पड़ी हुई थी.
जिसे चोरी कर लिया गया है.
इस वारदात की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर अपनी जांच शुरू कर दी.
देहरादून से पुलिस की फील्ड यूनिट घटना स्थल पर पहुंची.
जिसके द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.
इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
डोईवाला पुलिस घटना के जल्द अनावरण के लिए प्रयास कर रही है.