उत्तराखंड में Air Quality सुधार को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने की मीटिंग
The Chief Secretary held a meeting regarding the improvement of air quality in Uttarakhand.

The Chief Secretary held a meeting regarding the improvement of air quality in Uttarakhand.
देहरादून,30 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड में वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर मुख्य सचिव ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ के बैठक की.
उन्होंने वायु गुणवत्ता को लेकर सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
आज सचिवालय में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (National Clean Air Programme) की संचालन समिति की 6वीं बैठक सम्पन्न हुयी.
बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव आनंद बर्धन (Chief Secretary Anand Bardhan) ने की.
मुख्य सचिव ने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं काशीपुर के वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली.
उन्होंने इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी सम्बन्धित विभागों एवं एजेन्सियों द्वारा गम्भीरता से कार्य किये जाने की आवश्यकता को बताया.
उन्होंने एनसीएपी द्वारा स्वीकृत कार्ययोजना (Action Plan) और प्रत्येक गतिविधि की टाईमलाईन (Timeline) प्रस्तुत किए जाने के भी निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में वायु प्रदूषण के सभी घटकों पर कार्य करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए.
जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये.
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के साथ ही परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास विभाग आदि को अपने स्तर पर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी है.
उन्होंने आमजन में जागरूकता के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाने की बात कही।
साथ ही, वृक्षारोपण अभियान आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के उपाय करने के साथ ही वातावरण में प्रदूषण की सही जानकारी उपलब्ध कराया जाना भी हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने आमजन तक शहर के वायु प्रदूषण (Air Pollution) की जानकारी विभिन्न स्थानों पर डिजिटल डिसप्ले में प्रदर्शित किया जाए।
इस अवसर पर सचिव सी. रविशंकर, सदस्य सचिव यूकेपीसीबी डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं एमएनए नगर निगम देहरादून नमामि बंसल सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।









