शिक्षक संघ का फैसला,”टीचर्स डे” पर सम्मान समारोह बहिष्कार कर निकालेंगें “कैंडल मार्च”
Teachers' union's decision, will boycott the felicitation ceremony on "Teachers' Day"

देहरादून,4 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : शिक्षक संघ ने एक बैठक कर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों के द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार उनकी जायज मांगों की उपेक्षा कर रही है.
Rajkiya Shikshak Sangh Decided to boycott programme on Teachers Day
आज राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक डोईवाला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी.
इस बैठक में जनपद मुख्यालय पर शिक्षक दिवस के दिन अपने आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी गयी.
मीटिंग में तय किया गया कि शिक्षक दिवस पर कैंडल मार्च (Candle March) निकाला जायेगा.
इसके लिए सभी शाखा अध्यक्ष एवं मंत्री के माध्यम से बढ़ चढ़कर कैंडल मार्च में शामिल होने के लिए गंभीर चर्चा की गई.
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के पूर्व प्रांतीय मीडिया प्रभारी अजय राजपूत ने इस पर अपने विचार रखे.
कहा कि शिक्षा विभाग की उपेक्षा से शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं.
सभी संवर्ग में पदोन्नति एवं प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त किये जाने की मांग पुरी होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा.
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संजय नैथानी, ब्लॉक मंत्री मामराज चौहान,विनोद मल्ल,जरनैल सिंह, सत्ते सिंह राणा, शिव प्रसाद उनियाल, मोहन लाल रणाकोटी, ओम प्रकाश नौटियाल, चंद्र पाल, विजय बडोनी, रचना अग्रवाल, गंगा डोगरा, उमा पाटनी सहित अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे.
Rajkiya Shikshak Sangh Decided to boycott programme on Teachers Day