DehradunUttarakhand

देहरादून एयरपोर्ट पर की गयी ‘विमान दुर्घटना’ की मॉक ड्रिल

Mock drill of 'plane crash' was done at Dehradun airport

देहरादून,1 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) ने आज देहरादून हवाई अड्डे पर एक पूर्ण पैमाने का आपातकालीन अभ्यास (Full-scale emergency exercise) सफलतापूर्वक आयोजित किया.

यह ड्रिल हवाई अड्डे परिसर में विमान दुर्घटना की परिकल्पना पर आधारित थी,

जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के दिशानिर्देशों के तहत सभी संबंधित एजेंसियों की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन करना था.

किन एजेंसियों ने लिया हिस्सा ?

देहरादून विमानपत्तन के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण अभ्यास में कई प्रमुख एजेंसियों और संस्थाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो हवाई अड्डे की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को कवर करती हैं:

एअरपोर्ट फायर सर्विस (Aircraft Rescue and Fire Fighting) भाविप्रा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)

देहरादून हवाई अड्डे पर कार्यरत एयरलाइंस

राज्य नगर अग्निशमन सेवा

SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल)

एम्स ऋषिकेश (एयरपोर्ट एक्सटेंशन यूनिट)

राज्य स्वास्थ्य विभाग

जॉली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल

इन सभी संस्थाओं के समन्वित प्रयास ने अभ्यास को यथार्थवादी और प्रभावी बनाने में मदद की.

अभ्यास का मुख्य उद्देश्य 

इस अभ्यास का प्राथमिक लक्ष्य विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय, प्रतिक्रिया समय, संसाधनों की त्वरित उपलब्धता और आपातकालीन योजना की प्रभावशीलता का बारीकी से मूल्यांकन करना था.

ड्रिल के दौरान, टीमों ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण पहलुओं का व्यापक परीक्षण किया:

बचाव एवं अग्निशमन कार्य

घायलों की प्राथमिक चिकित्सा (ट्रायेज)

यात्रियों का सुरक्षित निकास

सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन

प्रत्येक चरण का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया ताकि वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.

Aeroplane crash mock drill at Dehradun Airport.
Aeroplane crash mock drill at Dehradun Airport.

AAI ने सराहा सहयोग

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India)  ने सभी प्रतिभागी एजेंसियों के सक्रिय सहयोग और प्रतिबद्धता की सराहना की, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण अभ्यास को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया.

क्यों महत्वपूर्ण हैं ऐसे अभ्यास ?

इस प्रकार के मॉक ड्रिल हवाई अड्डे की आपातकालीन तैयारी को मजबूती प्रदान करते हैं.

वे न केवल विभिन्न विभागों के बीच तालमेल बिठाने में मदद करते हैं, बल्कि वास्तविक संकट के दौरान यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि भी प्रदान करते हैं.

यह अभ्यास देहरादून हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तत्परता और दक्षता का एक प्रमाण है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!