CrimeDehradun

देहरादून में मामूली विवाद में दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Friend killed with hammer in a minor dispute in Dehradun, accused arrested

मामूली विवाद में दोस्त की हथौड़े से हत्या

दून पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को किया गिरफ्तार

झगड़े के बाद अस्पताल ले जाते समय हमला

चोट लगने पर भी नहीं मानी दोस्ती कर दी हत्या

अभियुक्त ने कबूला जुर्म आगे की जांच जारी

देहरादून, 4 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक चौंकाने वाले मामले में, देहरादून पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर एक मामूली विवाद के बाद अपने ही दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी.

घटना डालनवाला थाना क्षेत्र की है, जहां झगड़े के बाद आरोपी ने उस दोस्त की जान ले ली जो उसे अस्पताल ले जा रहा था.

क्या है पूरा मामला ?

आज दिनांक 04 जुलाई, 2025 को थाना डालनवाला को सूचना मिली कि परेड ग्राउंड के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने स्कूटी चला रहे दूसरे व्यक्ति के सिर पर पीछे से हथौड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है

सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शिबरन साहनी को हिरासत में ले लिया.

घायल व्यक्ति को तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

तहरीर और पूछताछ में हुआ खुलासा

मृतक के भाई राहुल साहू द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, कोतवाली डालनवाला में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शिबरन साहनी ने बताया कि मृतक संतोष साहू और वह दोनों आपस में दोस्त थे.

संतोष ठेली लगाने का काम करता था, जबकि शिबरन मिस्त्री का काम करता था.

अभियुक्त के अनुसार, घटना से पहले दून क्लब के पास किसी बात को लेकर संतोष और उसके बीच विवाद हो गया था.

यह विवाद हाथापाई में बदल गया.

इसी दौरान मृतक के भाई ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया.

बीच-बचाव के दौरान मृतक के भाई के कड़े से अभियुक्त शिबरन के चेहरे पर हल्की चोट आ गई थी.

इसी चोट के इलाज के लिए संतोष उसे अपनी स्कूटी से अस्पताल ले जाने लगा.

थोड़ी ही दूर जाने पर, शिबरन ने अपने पास रखे हथौड़े से संतोष के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई

मृतक और अभियुक्त का विवरण

मृतक: संतोष साहू पुत्र पामेश्वर साहू

हाल निवासी: ओल्ड डालनवाला, गुरुद्वारा रोड, करनपुर, देहरादून

मूल ग्राम: गिरी, थाना पिचाक, जिला हजारीबाग, झारखंड

अभियुक्त: शिबरन साहनी पुत्र स्वर्गीय रतन साहनी

हाल निवासी: इंदिरा कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून

मूल निवासी: ग्राम रतौली, थाना पानापुर, ब्लॉक छपरा, बिहार

पुलिस ने अभियुक्त शिबरन साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!