CrimeExclusiveNationalUttarakhand

तो क्या ‘पेड़े’ खाने से हुई आचार्य बालकृष्ण की हालत नाजुक,एम्स के CCU में एडमिट

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को आज एम्स,

ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर पतंजलि योगपीठ में एक व्यक्ति आया।

इस व्यक्ति को पतंजलि योगपीठ के निर्माण संस्थान

“पदार्था” से पूर्व में नौकरी से निकाला गया था।

इसलिए वो आचार्य बालकृष्ण का परिचित था।

यह व्यक्ति अपने साथ एक मिठाई का डिब्बा लेकर आया था।

सामान्य तौर पर बालकृष्ण बाहरी व्यक्ति के लाये खाद्य पदार्थ का सेवन नही करते हैं

लेकिन इसके बहोत जिद करने पर आचार्य बालकृष्ण ने एक पेड़ा पूरा खा लिया

वो इतना स्वादिष्ट था कि उन्होंने खुद मांगकर दूसरा पेड़ा भी पूरा खा लिया।

जिसके बाद उन्हें गले में कुछ खुश्की महसूस हुई ,

उन्होंने मांगकर पानी पिया।

पानी पीते ही उनके हाथ ऐंठने लगे।

एकाएक उनके पुरे शरीर में ऐंठन होने लगी।

इस बीच पेड़े का डिब्बा लाने वाला व्यक्ति वहां से चला गया।

आनन-फानन में उन्हें भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया

जहां से एम्स ऋषिकेश के कार्डिओ केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया।

आज आचार्य बालकृष्ण के निजी सचिव (Personal Secretary) भी छुट्टी पर थे।

उस व्यक्ति के द्वारा लाया गया ‘पेड़े का डिब्बा’ पतंजलि योगपीठ संस्थान के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।

फॉरेंसिक जाँच के लिए ‘पेड़े के डिब्बे को भेज दिया गया है।

फिलहाल न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक आचार्य बालकृष्ण एम्स ऋषिकेश के कार्डिओ केयर यूनिट (CCU) में भर्ती हैं।

जहां उनकी हालत नाजुक (Critical) बनी हुई है

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru