DehradunHealthNationalUttarakhand

हिम्स (HIMS) जॉलीग्रांट में “राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह-2025” हुआ आयोजित

"National Drug Vigilance Week-2025" organized at HIMS Jollygrant

देहरादून,19 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित Himalayan Institute of Medical Sciences (HIMS) में “राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह-2025” का आयोजन किया गया.

जिसमें “औषधि सतर्कता” (Pharmacovigilance) के विभिन्न पहलुओं पर विचार-मंथन किया गया.

इसके महत्व को रेखांकित करते हुए कईं गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (Swmai Rama Himalayan University) के आदि कैलाश सभागार में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया.

मुख्य वक्ता एम्स ऋषिकेश की फार्माकोलॉजी विभाग से प्रोफेसर डॉ. मनीषा बिष्ट रही.

डॉ मनीषा ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस में कई गतिविधियां जैसे: रिपोर्टिंग (Reporting),डेटा संग्रह (Data Collection),विश्लेषण (Analysis),जोखिम मूल्यांकन (Risk Assessment) शामिल होती हैं.

दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के प्रयोग से स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर हुई हैं,

लेकिन इसके साथ नई सुरक्षा चुनौतियाँ भी सामने आई हैं.

दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव और उपकरणों से जुड़े साइड इफेक्ट्स की रिपोर्टिंग बढ़ाना मरीजों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

कार्यक्रम संयोजक डॉ.तरुणा शर्मा ने बताया कि यह सप्ताह 17 से 23 सितम्बर तक इंडियन फार्माकोपिया कमीशन, नेशनल कोऑर्डिनेशन सेंटर की पहल पर पूरे देश में मनाया जाता है.

इस वर्ष का संदेश है— “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक की दूरी पर है।

एसआरएचयू के प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और चिकित्सकों को जागरूक करने के साथ-साथ अनुसंधान और नवाचार के लिए भी प्रेरित करते हैं.

इस अवसर पर डॉ.दलजीत सिंह और डॉ.रेनू धस्माना ने भी दवा संबंधी दुष्प्रभाव रिपोर्टिंग पर बल दिया.

फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, नाटिका और विशेष व्याख्यान के माध्यम से दवाओं व मेडिकल उपकरणों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई.

इससे पहले गुरुवार को एचआईएमएस में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस, पैरामेडिकल और एलाइड साइंसेज़ के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

निर्णायक मंडल में डॉ. सुशांत खंडुरी, डॉ. वाई. एस. बिष्ट और डॉ. रेशमा कौशिक शामिल रहे.

प्रथम पुरस्कार श्रेया जोशी, द्वितीय अनन्या बिंदलिश और तृतीय गौरांगी को मिला.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!