देहरादून में 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने किया हमला
कल शाम देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक गुलदार ने एक बारह वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया है इस मामले में वन विभाग और देहरादून पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है घायल बच्चे का इलाज दून हॉस्पिटल में चल रहा है

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के राजपुर क्षेत्र में कल शाम एक 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया इस हमले में यह बच्चा घायल हुआ है जिसे दून अस्पताल में इलाज चल रहा है
यह घटना कल शाम लगभग 6 बजे की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 साल का निखिल पुत्र शेर बहादुर थापा अपने साथियों के साथ वॉलीबॉल खेल कर लौट रहा था
तभी चीड़ों वाली खाला,रिस्पना नदी के जंगल झाड़ी क्षेत्र में गुलदार ने निखिल पर हमला बोल दिया
इस गुलदार ने निखिल पर पीछे से हमला किया
गुलदार के पंजे से निखिल के सिर पर मांस फटकार गहरा जख्म बन गया
लेकिन जैसे ही गुलदार उसे खींच कर ले जाने लगा तभी उसके साथियों ने उसके पैर पड़कर निखिल को खींच लिया और गुलदार भाग खड़ा हुआ
इस घटना की सूचना मिलने पर राजपुर चौकी प्रभारी विकेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे
इसके बाद निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून में गुलदार के हमले की घटना को लेकर पुलिस को निर्देश जारी किए हैं
एसएसपी देहरादून ने प्रभावित इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं
इसके अलावा राजपुर पुलिस द्वारा प्रभावित इलाके में सायरन बजाते हुए वाहनों से नियमित गश्त की जा रही है लाउड हेलर के माध्यम से आसपास के लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं