DehradunPoliticsUttarakhand

डोईवाला में आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन दे मुख्यमंत्री से की 4 सूत्री मांग

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : आम आदमी पार्टी ने अब डोईवाला में

अपनी सक्रियता को दिखाते हुए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर अपना निशाना साधा है।

आज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री

के नेतृत्व में डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम

से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है

ये हैं प्रमुख चार मांगें :—-
(1) गूलरघाटी-कालूसिद्ध मोटर मार्ग :–

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप

उनके कार्यकाल के साढ़े तीन साल बीत जाने पर

भी आज तक गूलरघाटी-कालूसिद्ध मोटर मार्ग नही बन पाया है।

(2) अघोषित विधुत कटौती :—

डोईवाला विधानसभा में विधुत विभाग के द्वारा

अघोषित विधुत कटौती की जा रही है।

इसके साथ ही नियमों को ताक पर रखकर

बिना पोल के कईं सौ मीटर तक घरों और प्लाटों के ऊपर से विधुत केबल जा रही है।

ऐसे मामलों में नियमानुसार विधुत पोल लगाये जाये।

(3) हर्रावाला में कैंसर हॉस्पिटल :—

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री

ने हर्रावाला में एक 350 बेड के कैंसर हॉस्पिटल की घोषणा की थी

जिस पर आज तक कोई काम शुरू नही हो पाया है।इसे जल्दी बनाया जाये।

(4) कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र :—

मुख्यमंत्री के द्वारा कुआंवाला में एक कोस्टगार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर

का उद्धघाटन किया गया था लेकिन उस पर आज तक कोई काम शुरू नही हो पाया है।

इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाये।

आज ज्ञापन देने वालों में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,

भरत सिंह,श्री चंद,रघुबीर सिंह,नरेंद्र सती,प्रकाश चंद जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!