
राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत आज एक विशेष अभियान चलाकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक रहने वाले व्यक्तियों को सतर्क किया गया है.
> एयरपोर्ट के आस-पास हॉट एयर बलून,ड्रोन को लेकर सतर्क
> संदिग्ध व्यक्ति,पैराग्लाइडर इत्यादि की पुलिस को दे सूचना
> अनजान व्यक्ति को एयरपोर्ट परिधि में प्रवेश से रोकना
> मकान अथवा संपत्ति से न हो कोई गैर-क़ानूनी काम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों के लिये आज एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया.
यह अभियान एयरपोर्ट अथॉरिटी Airport Authority of India ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force (CISF) और उत्तराखंड पुलिस Uttarakhand Police के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया.
इस अभियान के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट की परिधि दीवार के आसपास रहने वाले व्यक्तियों को एयरपोर्ट की परिधि सीमा के निकट निवास होने के कारण अत्यधिक सतर्क रहने,मकान मालिकों को मकान में रह रहे किरायेदारों का शत-प्रतिशत पुलिस वेरीफिकेशन कराए जाने,किसी अनजान व्यक्ति को परिधि सीमा से अंदर आने से रोकने व इसकी सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या सीआईएसएफ को अविलंब देने, मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों के साथ में रेंट–एग्रीमेंट अवश्य बनाए जाने व मकान मालिक द्वारा किरायेदारों की संक्षिप्त जानकारी(जैसे मोबाइल नंबर,आधार कार्ड की कॉपी)अपने पास रखे जाने एवं किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने मकान या संपत्ति से किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि ना करने की सलाह दी गई.
इसके अलावा निवासरत व्यक्तियों को बताया गया कि यदि एयरपोर्ट के आसपास किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु जैसे–ड्रोन,हॉट एयर बैलून,पैराग्लाइडर इत्यादि दिखाई दे,तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या सीआईएसएफ को दी जाए। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा 55 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए.
जन–जागरूकता कार्यक्रम में विपिन कुमार–सीएसओ एयरपोर्ट अथॉरिटी,निरीक्षक ताजवीर सिंह रौतेला–सीआईएसफ एयरपोर्ट,उ0निरी0 उत्तम सिंह रमोला–प्रभारी पुलिस चौकी जौलीग्रांट शामिल रहे.