DehradunUttarakhand

कल डोईवाला से होगी “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत

"Vote Chor-Gaddi Chhod" campaign will start from Doiwala tomorrow.

देहरादून,18 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कांग्रेस पार्टी के द्वारा कल डोईवाला से “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान की शुरआत की जायेगी.

परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी.

श्री उनियाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमीटी की आह्वान पर यह अभियान पुरे देश में चलाया जा रहा है.

15 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक जिला/महानगर /ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

आरोप लगाया कि चुनाव आयोग (Election Commission) निष्पक्ष रूप से अपना काम नही कर रहा है.

चुनाव आयोग की इस धांधली के खिलाफ राहुल गाँधी ने एक मुहीम छेड़ी है.

जिसके तहत देश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है.

जिलाध्यक्ष श्री उनियाल ने बताया कि कल प्रातः 11:00 बजे परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय,डोईवाला से अभियान की शुरुआत की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!