CrimeDehradunUttarakhand

पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने का आरोपी सुनील ‘गंजा’ गिरफ्तार

Sunil 'Ganja' accused of attacking journalist Yogesh Dimri arrested

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज ऋषिकेश के इंदिरा नगर क्षेत्र में पत्रकार योगेश डिमरी और उनके साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

घायल योगेश डिमरी को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऋषिकेश पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए योगेश डिमरी और उनके परिचितों से पूछताछ की।

इसके बाद,आज दिनांक 02 सितंबर को संदीप भंडारी ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि सुनील गंजे नामक व्यक्ति ने पत्रकार योगेश डिमरी पर बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल,रीजनल पार्टी सुप्रीमो शिव प्रसाद सेमवाल आदि प्रमुख व्यक्तियों ने एम्स पहुंचकर घायल पत्रकार योगेश डिमरी का हालचाल जाना

पुलिस ने संदीप भंडारी की शिकायत के आधार पर सुनील कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहनता से जांच कर रही है

यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, ऋषिकेश पुलिस ने क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ भी अभियान चलाया है।

पुलिस ने शराब तस्करों की एक सूची तैयार की है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!