CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में 125 किलो डायनामाइट के साथ 3 गिरफ्तार

3 arrested with 125 kg dynamite in Dehradun

देहरादून,10 जुलाई 2025 : देहरादून पुलिस ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है.

त्यूणी थाना पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर, आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

इसी क्रम में, 10 जुलाई 2025 को त्यूणी पुलिस टीम द्वारा एक ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को चेकिंग के लिए रोका गया.

वाहन की तलाशी लेने पर, उसमें पांच पेटियों में रखा 125 किलोग्राम डायनामाइट पाया गया।

पुलिस द्वारा जब वाहन में सवार व्यक्तियों से इस विस्फोटक पदार्थ के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

इसके बाद, अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूणी में अभियुक्तों रिंकू, रोहित और सुनील के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 19/2025, धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह विस्फोटक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसका क्या उद्देश्य था।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1- रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष
2- रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष
3- सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- 05 पेटी विस्फोटक पदार्थ ( डायनामाइट) वजन लगभग 125 कि0 ग्रा0
2- 02 डब्बे टोपी (Detonator)
3- 01 रोल लाल रंग की तार
4- 01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती

पुलिस टीम 

01- SO विनय मित्तल थाना त्यूनी
02- कानि0 तेजेन्द्र रावत
03- कानि0 जितेंद्र कुमार
04-कानि0 प्रदीप चौहान
05- कानि0 चालक मनजीत रावत
06-कानि0 वरुण रावत
07- कानि0 जितेंद्र सिंह SOG देहात देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!