डोईवाला के लाल तप्पड़ में दुकान में लगी आग, एक युवक झुलसा
A shop caught fire in Lal Tappar of Doiwala, one youth got burnt
डोईवाला के लाल तप्पड़ में एसबीआई एटीएम के पास हुई
फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एक युवक गंभीर रूप से झुलसा
घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया
स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू
देहरादून,10 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में आज एक दुकान में फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,
जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना एसबीआई एटीएम के नजदीक स्थित एक दुकान में हुई।
घायल युवक की पहचान लाल तप्पड़ निवासी संजय (पिता श्री देवी चंद) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के समय संजय नायलॉन के कपड़े पहने हुए था,
जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और उनके हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान में रखे फ्रिज में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क गई।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा तत्काल मौके पर पहुंची।
घायल संजय और एक अन्य व्यक्ति को तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया,
जहां उनका उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पुलिस चौकी से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित है।
स्थानीय नागरिकों की तत्पर कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
घटना की सूचना पर लाल तप्पड़ पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे
जिनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी